.

फूलपुर : एसडीएम के निर्देश पर हटाया गया अवैध कब्जा,मचा हड़कंप

फूलपुर/आजमगढ़। फूलपुर के ग्राम भचकिया एंटी भू -माफिया टीम ने सोमवार को अवैध कब्जा हटवाया। इस दौरान अवैध कब्जेदारो में हडकंप मचा रहा । सरकारी भूमि पर अवैध  कब्जा को हटवाने को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा बनाये गये एंटी भू माफिया टीम के मुखिया मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि ग्राम भचकिया में आराजी नं, 524 सरकारी नाली है और इसी तरह ग्राम मानीपुर में आराजी नं 76 चकमार्ग का नम्बर है । दोनो गांव में भू-माफियाओ द्वारा कई वर्षो से कब्जा किया गया था। जिसे एसडीएम मिश्रीलाल गुप्ता के आदेश पर किये गये अवैध कब्जा मुक्त करा दिया गया है। उक्त दोनो गांव में प्रशासन द्वारा की गई इस कार्यवाही से भू -माफियाओ में हडकम्प की स्थित बनी हुई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment