आज़मगढ़ : जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में राशन वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से कैम्प कार्यालय पर सम्बन्घित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि 2011 की जनगणना के आधार पर राशन वितरण सुनिश्चित करें तथा यदि किसी पात्र व्यक्ति का वितरण सूची में नाम दर्ज नही है तब भी उसे राशन मुहैया कराया जाय। पात्रता सम्बन्धी सूची का सत्यापन विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी है न कि आम जनता की। किसी भी स्थिति में राशन वितरण दुकान को अन्य दुकान से सम्बद्ध नही किया जायेगा तथा वैकल्पिक व्यवस्था के माध्यम से वितरण कराया जायेगा। उन्होने कहा कि व्यवस्था में परिवर्तन का प्रभाव आम जनता में दिखना चाहिए तथा समाज के निचले पायदान पर खड़े सामान्य व्यक्ति को भी खाद्य सुरक्षा तथा मूलभुत आवश्यकताओं की पूर्ति होनी चाहिए। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्र, डिप्टी आरएमओ सुनील भारती सहित सम्बन्धित क्षेत्रों के पूर्ति निरीक्षक उपस्थित थे ।
Blogger Comment
Facebook Comment