आजमगढ़: हरैया से हल्दीघाटी मयार्दा एवं राष्ट्र रक्षण से निमित्त जागरण यात्रा की आजमगढ़ वापसी पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह के निर्देश पर क्षत्रिय महासभा के नगर अध्यक्ष कुशल सिंह गौतम के नेतृत्व में भाजयुमो के कार्यकर्ताओ ने सोमवार को भंवरनाथ चौराहे पर जोरदार स्वागत किया गया । स्वागत के बाद यात्रा के मुखिया पवन सिंह उर्फ गोपाल कृष्ण ने मंदिर में दर्शन किया फिर वहाँ से यात्रा का कुँवर उद्यान में आकर समापन हुआ। कुँवर सिंह उद्यान में पवन सिंह ने अपनी पूरी यात्रा में हुए अनुभव का विवरण बताया। इस मौके पर मुख्य रूप से अनुभव सिंह,राघवेन्द्र प्रताप सिंह, बंटी, अभिनव सिंह,ठाकुर अतुल सिंह,ठाकुर बजरंग सिंह,आकाश मिश्रा,आयुष अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment