.

विश्व पर्यावरण दिवस 05 से जून तालाबों के खुदाई/जिर्णोद्धार का होगा शुभारम्भ

आज़मगढ़ 02 जुन 2017 -- जिला मजिस्ट्रेट/जिला कार्यक्रम समन्वयक चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिनांक 05 जून 2017 को जल संचयन कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में जनपद में  वित्तीय वर्ष में मनरेगा योजनान्तर्गत 828 एवं सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अन्तर्गत लक्षित 24, इस प्रकार कुल 852 तालाबो के खुदाई/जीर्णोद्धार (प्रगति पर चल रहे तालाबों को सम्मिलित करते हुए) का शुभारम्भ वृहद स्तर पर किया जाना है। उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्बन्धित विकास खण्ड परिक्षेत्र के चिन्हित समस्त तालाबों के सुचारू शुभारम्भ कराये जाने के सम्बन्ध में सुव्यवस्थित रणनीति तैयार करते हुए निर्धारित तिथि को प्रत्येक कार्यस्थल पर मस्टररोल के अनुसार श्रमिकों की उपस्थिति के साथ-साथ संबन्धित ग्राम रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक व अन्य क्षेत्रीय कर्मचारी को नामित करते हुए स्थानीय स्तर पर समुचित प्रचार-प्रसार कर मौके पर सम्बन्धित पंचायत प्रतिनिधि यथा मा0 प्रमुख क्षेत्र पंचायत, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित करते हुए उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराये।
उन्होने बताया कि कार्यक्रम को सफलतपूर्वक संचालन के दृष्टिगत प्रत्येक विकास खण्ड में चिन्हित 05-05 तालाबों के खुदाई/जिर्णोद्धार से सम्बन्धित कार्यस्थलों के लिए प्रभारी अधिकारी नामित कर दिया गया है। उन्होने सम्बन्धित प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आवंटित ग्राम पंचायत/कार्यस्थल पर दिनांक 05 जून 2017 को प्रातः 9.00 बजे स्वंय उपस्थित रहकर कार्यक्रम का शुभारम्भ कराएँगे तथा शुभारम्भ से सम्बन्धित परियोजना के न्यूनतम 03 फोटोग्राफ, जिसमें शुभारम्भ से पूर्व तथा शुभारम्भ के समय व कार्य करते हुए श्रमिकों के फोटो समहित हो, उपायुक्त श्रम रोजगार आजमगढ़ के whatsapp no. 9532713486/ MNREGA  Azamgarh group  पर प्रेषित करेगें। उन्होने कहा कि कार्यक्रम के सुचारू एवं सफल सम्पादन हेतु नामित अधिकारीगण व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे ।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment