आजमगढ़: कलेक्ट्रेट भवन में शुक्रवार को सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के तत्वाधान में आधार मेले का आयोजन किया गया, आधार मेले में आजमगढ़ के सी एस सी संचालको ने अपने अपने काउंटर लगाये थे | जिसमें वयस्कों व बच्चो के आधार का मुफ्त रजिस्ट्रेशन किया गया | मेले में पी वी सी कार्ड की प्रिंटिंग भी हुयी | जिसका उद्घाटन अपर जिलाधिकारी ( वित्त एवं राजस्व ) श्री बिरेन्द्र गुप्ता ,ने किया | मेले का निरिक्षण अपरजिला अधिकारी के साथ जिला सूचना विज्ञानं अधिकारी विकाश चन्द्र राम , अतिरिक्त जिलासूचना विज्ञानं अधिकारी श्री रजनीश श्रीवास्तव , सी एस सी के जिला प्रबंधन अंकुर सिंह व् जिला समन्यवक आशुतोष यादव तथा जिले के अन्य अधिकारियो ने किया | सी एस सी के जिला प्रवन्धक अंकुर सिंह ने बताया कि २ जून के मेले में 300 से 350 लोगो ने भाग लिया | मेले में आधार का निशुल्क पंजीकरण, पुराने आधार का संसोधन व पी वी सी कार्ड की प्रिंटिंग की गयी | मेले के सुचारू रूप से संचालन में सी एस सी के जिला समन्यवक आशुतोष यादव व संचालक विनीत पाण्डेय, राहुल यादव, राजेंद्र यादव, संजय प्रजापति, आशीष राय, लक्ष्मीकान्त राय ने सहयोग दिया |
Blogger Comment
Facebook Comment