.

आईएएस में चयन पर शिक्षकों ने बीएसए को दी बधाई, किया सम्मानित

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश जू.हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केदारनाथ यादव की अध्यक्षता में गुरूवार को उनके आवास पर आयोजित बैठक में शिक्षको ने जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार यादव के भारतीय सिविल सेवा में चयनित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामना दी है। शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की। इस दौरान रामकरन राय,देवविजय यादव,कैलाश राय,सुरेन्द्र यादव,श्याम बिहारी सिंह,जुबैर अहमद आदि उपस्थित थे। इसी क्रम में उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनीता साइलेस यादव के नेतृत्व में प्राथमिक शिक्षको ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को भारतीय सिविल सेवा में चयनित होने पर उन्हे शाल,प्रतीक चिन्ह व माल्यापर्ण कर उनका सम्मान किया तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामना करते हुए बधाई दी। इस मौके पर मनोज कुमार त्रिपाठी,नन्दलाल यादव,बृजभान यादव, दिनेश चन्द्र पाडेंंय,राकेश मणि,कमलेश यादव,रामप्रकाश,दशरथ यादव आदि अनेक शिक्षक उपस्थित थे। इसी क्रम में भारतीय प्रशसनिक सेवा आईएएस की परीक्षा उर्त्तीण करने वालें पंकज कुमार मिश्र की शानदार सफलता पर ब्रहामण समाजा के प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी मनोज कुमार त्रिपाठी ने बधाई दिया और कहा कि पकंज मिश्रा ने जनपद के साथ साथ ब्राहमणों का भी मान सम्मान बढाया है। जो हम सभी के लिए गौरव का विषय है। परिवार उनके उजजवल भविष्य की कामना करता है। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment