अतरौलिया/आजमगढ़। सिविल सेवा परीक्षा 2016 में विकासखंड अतरौलिया के ग्राम महगुंपुर ढाहर के मूल निवासी पंकज कुमार मिश्रा ने 414 वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया। पंकज के बाबा मनीराम मिश्रा रिटायर्ड अध्यापक हैं तथा पिता राकेश कुमार मिश्रा वर्तमान में बलरामपुर जिले के जिलाधिकारी हैं तथा माता शीला मिश्रा ग्रहणी है। पंकज ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अंबेडकर नगर जिले के सरस्वती शिशु मंदिर से प्राप्त की उसके बाद हाई स्कूल होली क्रॉस स्कूल नौतनवा व इंटरमीडिएट सीएमएस गोमतीनगर लखनऊ से करने के पश्चात उन्होंने एसआरएम यूनिवर्सिटी चेन्नई से बीटेक आईटी की परीक्षा पास की है। पंकज अपने पिता को ही अपना आदर्श मानते हैं तथा उन्हीं से मार्गदर्शन प्राप्त कर वह यहां तक पहुंचे। उनका छोटा भाई नीरज व बहन ज्योति अभी पढ़ाई कर रहे हैं। पंकज की सफलता से उनके परिवार में हर्स व्याप्त है। पंकज का कहना है कि वह जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं और वह आजीवन लोगों की सेवा करते रहेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment