.

भारत के शटलर सांई प्रणीत के थाईलैंड चैम्पियन बनने पर खिलाड़ियों में हर्ष की लहर

आजमगढ़ : भारत के शटलर साई प्रणीत के थाईलैंड ओपेन बैडमिंटन का ख़िताब जीतने पर व भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष हेमंत विश्वा सरमा के द्वारा उन्हें तीन लाख रूपये का ईनाम देने की घोषणा से ज़िला बैडमिंटन संघ आज़मगढ़ के सदस्यों में हर्ष का माहौल है।
भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डाक्टर हेमन्त विश्वा सरमा के द्वारा खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहन देने पर ज़िला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह ने उनका धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि डाक्टर साहब जबसे भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष हुए हैं तबसे भारतीय शटलर देश व विदेश में लगातार अपने जौहर से हिन्दुस्तान का नाम कर रहे हैं।
साई प्रणीत की इस उपलब्धी पर ज़िला बैडमिंटन संघ के आराजीबाग कार्यालय पर संघ के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह, सचिव शक्ति शर्मा, कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एहसान ख्वाजा, हर्ष वरनवाल, द्वारिका पानडे, अजित राय, सौरभ डालमिया, योगेन्द्र प्रताप सिंह, नीलू सिंह, भूपेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र मिश्रा, अभिषेक राय, तैयब महमूद सहित सभी सदस्यों ने साई प्रणीत के साथ भारतीय बैडमिंटन संघ को बधाई दी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment