.

जिलाधिकारी ने किया जल संचयन/पर्यावरण संरक्षण अभियान का शुभारम्भ


सभी लोग किसी विशेष अवसर पर पौधरोपण को परम्परा का रूप दें - जिलाधिकारी 

आज़मगढ़ : जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह द्वारा जनपद में जल संचयन तथा पर्यावरण संरक्षण को गति प्रदान करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विकास खण्ड रानी की सराय के ग्राम पंचायत सेमरहा से जल संचयन/पर्यावरण संरक्षण अभियान का शुभारम्भ विधिवत् धार्मिक अनुष्ठान के साथ फीता काट कर किया गया। उन्होनेे कहा कि जल संचयन वर्तमान की मूलभूत आवश्यकता है, तथा इस आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बरसात के पानी को संरक्षित करने हेतु आम जनता में  जागरूकता लाने के लिए इस अभियान की शुरूआत की गयी है। इसमें आम जनता व जन प्रतिनिधियों से भी सहयोग लिया जा रहा है, जिससे अभियान को गति प्रदान करते हुए अधिकतम मात्रा में जल संरक्षित किया जा सकें। उन्होने कहा कि हमारा लक्ष्य गांव का पानी गांव में, खेत का पानी खेत में तथा घर का पानी घर में संरक्षित करना है। उन्होने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण भी किया तथा आम जनता से अपील करते हुए कहा कि पेड़-पौधें हमारी अमूल्य सम्पदा है, जिसके माध्यम से जल स्तर को ऊपर लाने के साथ ही पर्यावरणीय प्रदूषण को भी कम किया जा सकता है, इस लिए प्रत्येक व्यक्ति किसी विशेष अवसर पर पौधरोपण को परम्परा का रूप दें, जिससे भविष्य में होने वाले पर्यावरण संकट को रोका जा सकें। स्वच्छता के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि खुले में शौच से वायुमण्डल प्रदूषित होता है तथा अधिकतर बीमारियां फैलती है जिससे समाज को विभिन्न प्रकार की जानलेवा बिमारियों का सामना करना पड़ता है। उन्होने परियोजना निदेशक एसके पाण्डेय को ग्राम पंचायत सेमरहा के लिए ग्राम प्रधान दिनेश चन्द्र राय को 50 शौचालय निर्माण हेतु धनराशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होने लेखपाल व ग्राम पंचायत अधिकारी को सम्बन्धित ग्राम प्रधान के साथ सामंजस्य स्थापित कर ग्रामीणों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा विकास कार्यो को बेहतर तरीकें से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि स्वच्छ समाज की स्थापना के लिए आम आदमी की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। ग्रामीणों से बातचीत के दौरान तालाबों पर अवैध कब्जे के सम्बन्ध जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील स्तर पर भूमि विवाद के निस्तारण हेतु टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है, जिसके द्वारा प्रतिदिन 3 से 4 मामलें निस्तारित करने का लक्ष्य रखा गया है तथा राजस्व अभिलेखों में दर्ज तालाबों की पैमाइश सम्बन्धी प्रक्रिया टास्क फोर्स के माध्यम से करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि तालाबों के खुदाई/जिर्णोद्धार से सम्बन्धित कार्यस्थलों के लिए नामित प्रभारी अधिकारी द्वारा कुल 114 तालाबों के खुदाई/जिर्णोद्धार शुभारम्भ किया गया। उन्होने आम जनता से अपील करने हुए कहा कि जिन्होने तालाबों/पोखरों पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है, वे स्वतः कब्जा हटा लें अन्यथा की स्थिति में आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा पीके सिंह, तहसीलदार सदर रत्नेश तिवारी, विकास खण्ड अधिकारी रानी की सराय देव कुमार चतुर्वेदी आदि उपस्थित थें।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment