.

यूपी बोर्ड : इंटरमीडिएट शिवांगी और प्रिया रहीं अव्वल, हाई स्कूल में श्रेया सिंह ने मारी बाजी

आजमगढ़। यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम शुक्रवार की दोपहर 12.30 बजे जैसे ही नेट पर आया तो छात्रों में हलचल मच गई। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के विद्यालयों में खुशी की लहर दौड़ गई। हाई स्कूल इंटरमीडिएट के अभ्यर्थियों द्वारा 12.00 बजे से ही साइबर कैफे पर रिजल्ट देखने की होड़ लगी हुई थी। तहबरपुर ब्लाक के मधसिया गाँव निवासी राजकिशोर यादव की पुत्री शिवाँगी यादव ने इन्टर मीडिएट बोर्ड परीक्षा मे 94.20 प्रतिशत अंक लेकर जनपद में प्रथम स्थान पाकर परिवार के साथ पूरे जनपद का सम्मान बढाया है। शिवाँगी राष्ट्रीय इन्टर कालेज तहबरपुर की विज्ञान की छात्रा रही है। पिता राजकिशोर यादव सोनभद्र जिले में हिण्डालको मे सर्विस  करते हैं। माता छबिलता एक कुशल गृहणी है। शिवाँगी की बडी बहन अनीता बीएएड कर चुकी है। दूसरी अमिता विज्ञानं  से बीएड कर चुकी है। तीसरी अमृता भी  बीएड कर रही है। चौथी बहन सुभांगी  बीएससी की छात्रा है। पाँचवी शिवाँगी है और छठवी नेहा ने हाई स्कूल की परीक्षा 90 प्रतिशत अंको के साथ पास किया है। इकलौता भाई भिषेक  सातवी कक्षा का छात्र है। सबसे ज्यादा उत्साह क्षेत्र के भवानीपुर स्थित मां जानकी इंटरमीडिएट कॉलेज में देखने को मिली इस बार हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा में पूरे क्षेत्र में मां जानकी इंटरमीडिएट का ही डंका बजा। विद्यालय के इंटरमीडिएट के 4 छात्र. छात्राएं व हाई स्कूल में 3 छात्र. छात्राएं मेरिट में जगह बनाएं। जिन में इंटर की प्रिया सिंह पुत्री अरविंद सिंह  91.2 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम रही तथा कालेज में आलोक मौर्य पुत्र अशोक मौर्य 89.20: अजय कुमार पुत्र रमेश चंद्र 89 प्रतिशत रितिका पुत्री अजीत सिंह 88.2 प्रतिसत प्राप्त की मां जानकी इंटरमीडिएट हाई स्कूल में अंजली मिश्रा पुत्री दिनेश चंद्र मिश्रा 84 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम रही तथा अंशिका पुत्री सुरेंद्र यादव 81.50, विकास सिंह पुत्र आनंद प्रकाश सिंह 80. 10: अंक प्राप्त किए। इसके अलावा विद्यालय के अधिकार छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। वही कुमारी प्रिया खरवार ने 80 प्रतिशत अंक हासिल किया। अतरौलिया. क्षेत्र के लोदी किसान इंटर कॉलेज महादेवपुर के दो सगी बहनें विद्यालय की टॉपर बनी। विद्यालय की इंटरमीडिएट की छात्रा आकांक्षा पुत्री सुरेश 88.6 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही तथा हाई स्कूल में उनकी छोटी बहन प्रतीक्षा पुत्री सुरेश 91.33,हाई स्कूल की छात्रा कुमारी स्वेता खरवार ने 80 प्रतिशत प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही। जिससे उनके परिवार में खुशी का माहौल है। इसी क्रम में नगर के सर्वोदय पब्लिक स्कूल में कक्षा10 वीं एवं 12 वीं (हाईस्कूल एवं इण्टमीडिएट) का परीक्षा परिणाम घोषित किया । जिसमे ंसर्वोदय पब्लिक इण्टर कालेज का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। समस्तछात्र/छात्राएँ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रही। इण्टरमीडिएट मे प्रिया राय ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, प्रियंका चौहान ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्तकर द्वितीय स्थान, आदित्य कुमार ने 84.2 प्रतिशत अंक प्राप्तकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं हाईस्कूल परीक्षा फल मेंअंशू सिंह ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर  प्रथम स्थान , सवार्दाननद यादव,ंविनय कुमार ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा सौरबह यादव ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी क्रम में चिल्ड्रेन हायर सेकेन्ड्री स्कूल में हाई स्कूल की छात्रा श्रेया सिंह ने 94.प्रतिशत अकं हासिल किया। आशीष सिंह ने 90.33 प्रतिशत,हिमाशुं शेखर मिश्र ने 89.प्रतिशत अंक हासिल किया। इंटर में सुमित यादव ने 93.प्रतिशत,आशीष कुमार ने 92.6 प्रतिशत,अमन शर्मा ने 92.2 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। तहबरपुर थाना क्षेत्र के दादरा गांव निवासी सुष्मा यादव पुत्री रामसिंह यादव विद्यालय बाबा •ौरोनाथ इण्टर कालेज पचफोरा में इंटर मीडिएट कक्षा में 79.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसी क्रम में रानी की सराय क्षेत्र के शेखरहमत कालेज अदीबा परबीन ने 88.33 ने अंक पाया।माडर्न पंकज इण्टर कालेज डोडोपुर में हाईस्कूल में अंजली यादव ने 86.33 ने अंक पाया।महात्मा कालेज सेठवल में हाईस्कूल में पूजा यादव 83.33 अंक प्राप्त किया।चिल्ड्रेन सिटी कालेज में अकांक्षा ने 88.66 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।इण्टर मीडिएट में महात्मा कालेज सेठवल में छात्र अमित यादव ने 87प्रतिशत अंक प्राप्त किया।माडर्न पंकज में इण्टर में नागेन्द्र यादव ने 83;2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।शेखरहमत कालेज अकांक्षा यादव ने 86;6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। अतरौलिया थाना क्षेत्र के मां श्रृंगारी बालिका इटर कालेज कोयलसा की इंटरमीडियट की छात्रा वैशाली ने 89.6 प्रतिशत हासिलकिया। चिल्ड्रेन सिटी कालेज खलीलाबाद में रोशनी ने 83;4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। रानीकीसराय क्षेत्र के ऊंचागांव स्थित श्रीकृष्णा कालेज में छात्र उपेन्द्र यादव मैथ ग्रुप में 90.6प्रतिशत अंक प्राप्त किया। पिता रामध्यान यादव खेती बारी करते है।इंजीनियर बनने का सपना। बुढनपुर इंदिरा गाँधी बालिका इंटर कॉलेज कोयलसा इंटरमीडिएट की छात्रा सलोनी गुप्ता पुत्री विजय प्रकाश गुप्ता निवासी ईश्वरपुर पुर पावनि 92.4: प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपना व अपने विद्यालय का नाम रोशन किया अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षक सुधाकर यादव को दिया। इनका सपना आईएएस बन कर देश की सेवा करना है। वही की स्वेता यादव पुत्री दिनेश 91.6: ज्योति पुत्री हृदयानंद 89.6: अदिति सिंह पुत्री रमेश सिंह 88.8: ज्वाला पुत्री पवन कुमार 90.66: हाई स्कूल । पूजा तिवारी ने 88 प्रतिशत अनामिका 87.4प्रतिशत अन्नू यादव 86.4प्रतिशत प्रियंका 87.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। हाईस्कूल की छात्र एवं छात्रा दुतिया यादव ने 90.16प्रतिशत अग्रिमा यादव 88प्रतिशत पूजा प्रजापति 86प्रतिशत अंक प्राप्त किया। प्रियंका इण्टर कोलज की छात्रा पूजा यादव इण्टरमीडियट में 91प्रतिशत अंक प्राप्त किया। 



Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment