.

मुबारकपुर : कम वजन सिलेंडर मिलने पर उपभोक्ताओं ने काटा बवाल ,दी चेतावनी

अमिलो/आजमगढ़: मुबारकपुर नगर के मुहल्ला पुरासोफी में शुक्रवार को दिन में एक गैस एजेंसी मुबारकपुर का कर्मचारी सिलेण्डर आपूर्ति के दौरान चार किलो ग्राम कम वजन का सिलेण्डर आपूर्ति करते समय मुहल्लेवासियों ने पकड़ा और इसकी शिकायत मुबारकपुर गैस एजेंसी के प्रबन्धक को दी और देखते देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। उपभोक्ताओं में घटतौली को लेकर आक्रोश व्याप्त है। प्रबन्धक ने मामले की लीलापोती कर मौके पर आक्रोशित जनता को शांत कर दिया। मुबारकपुर, अमिलो व आस पास के क्षेत्रों में ठेले से कम गैस का सिलेण्डर धड़ल्ले से आपूर्ति की जाती है। मुबारकपुर इण्डेन गैस एजेंसी का एक कर्मचारी मुहल्ला पुरासोफी में सिलेण्डर आपूर्ति करने हेतु ठेला लेकर पहुंचा मुहल्ले के अब्दुल वली अंसारी पुत्र स्व. मुहम्मद अमीन अंसारी को सिलेण्डर आपूर्ति कर ही रहा था कि शंका होने पर सिलेण्डर को मुहल्लेवासियों ने तौल किया। तौल करने पर चार वजन कम पाया गया। इस प्रकार अन्य सिलेण्डर भी ठेले से उतार कर तौले गये तो उसमें भी इसी मात्र में कम गैस थी। इस प्रकार घटतौली का मामला प्रकाश में आने पर मुहल्ले के लोगों ने फोन करके गैस एजेंसी के प्रबन्धक रामानंद गौतम को सूचना दी, सूचना पाकर तत्काल पहुंचे प्रबन्धक को मुहल्लेवासियों ने घेर लिया और गड़बड़ी से साक्षात अवगत कराया। मामला सही पाये जाने पर प्रबन्धक ने लीपापोती करते हुये कहा कि अब आगे से हर ठेले वाले को वजन करके आपूर्ति करने का निर्देश जारी कर दिया जायेगा। बह भविष्य में इस प्रकार की गड़बड़ी की पुनरावृत्ति नहीं होगी। तब जाकर मामला शांत हुआ। मौके पर जुटी भीड़ में मौजूद उपभोक्ता अंसार अहमद अंसारी, अनवार अहमद अंसारी, ओबैदुर्रहमान अंसारी, अनवर शमीम अंसारी का कहना है कि रमजान महीने में रोजेदार इबादत में लीन है और एजेंसी के प्रबन्ध तंत्र की मिली भगत से घटतौली की जा रही है। यदि इसे रोका नहीं गया तो मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की जायेगी और घटतौली में संलिप्त कर्मचारियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment