आजमगढ़: अतरौलिया थाना क्षेत्र के पुरखीपुर गांव के पास शुक्रवार की सुबह करीब ग्यारह बजे कोयलसा के पूर्व प्रमुख अपने हमराहियों के साथ अतरौलिया क्षेत्र की तरफ जा रहे थे कि पुरखीपुर गांव के पास सामने से आ रही एक ट्रक एचटी तार से सट गई और ट्रक में करेंट आ गया। करेंट उतरने के बाद चालक व खलासी जान बचाने में लग गये थे और जाम लग गया । तभी प्रमुख के गनर ने यह सोच कि क्यो जाम लगा है और जाम हटाने के लिए जैसे ही ट्रक का स्पर्श किया करेंट ने चपेट में ले लिया और वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। प्रमुख के सहयोगी उसे उपचार के लिए रानीपुर अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वही दूसरी ट्रक का खलासी भी करेंट की चपेट में आने झुलस गया जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के त्रिपुरापुर गांव निवासी मृतक इंद्राज यादव 40 पुत्र राजाराम यादव शुक्रवार को अतरौलिया क्षेत्र के कोयलसा पूर्व प्रमुख के साथ कही जा रहा था कि जैसे ही पुरखीपुर गांव के पास पहुंचा ही था कि सामने खड़ी ट्रक में करेंट आ गया जिससें मार्ग जाम हो गया था। पूर्व प्रमुख के गनर ने जाम को हटाने के लिए वाहन से नीचे उतरा और ट्रक को हटाने के लिए जैसे हाथ लगाया कि करेंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। यही नही यह देख खलासी भी नीचे उतरने की कोशिश किया लेकिन वह भी करेंट की चपेट में आने से झुलस गया। जिसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के पास एक पुत्र एक पुत्री बताया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment