.

फूलपुर : डीएम ने किया पूर्वांचल के पहले सोलर एनर्जी पावर प्लांट का लोकापर्ण

फूलपुर/आजमगढ़। नगर स्थित राम लीला मैदान में नगर पंचायत द्वारा स्थापित सोलर एनर्जी एलएडी पावर प्लांट का लोकार्पण बुधवार की शाम जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने किया। इस दौरान स्कूली बच्चो द्वारा सांस्कुतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये । कार्यक्रम की शुरूवात स्कूली बच्चो ने मुख्य अतिथि जिलाधिकारी के लिए स्वागत गीत से शुरू किया। इसके बाद जिलाधिकारी सोलर पैनल रूम में पहुचें जहां उन्होने सोलर पैनर रूम स्विच को आन किया जिलाधिकारी ने कहा कि नगर में वैकल्पिक उर्जा के तहत नगर पंचायत द्वारा रोशनी के लिए सराहीय कार्य किया गया है। पूरे देश भर में इस पर काम किया जा रहा है। चूंकि बिजली मंहगी हो गई हैं और अब इसकी उपयोगिता बढ गई है। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे आजमगढ में काम करने का मौका मिला है। मेरा हमेशा प्रयास रहेगा कि सबको साथ लेकर काम किया जाय। कहा कि किसी सिस्टम को ठीक से चलाने के लिए थोडा समय लगता है। लोगो को जिलाधिकारी से काफी अपेक्षाएं होती है। नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रसाद जायसवाल ने कहा कि सोलर एनर्जी एलईडी पावर प्लांट पूर्वी उत्तर प्रदेश में फूलपुर नगर पहला स्थान है,जिसे स्थापित किया गया है। अब नगर में हाई माक्स्अर प्लान की योजना बनाई जा रही है। संचालन कमलेश्वर ने किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार, तहसीलदार हेमन्त कुमार गुप्ता, अंशुमान जायसवाल थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment