.

सगड़ी : पोखरी से प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण, की गयी खोदाई

सगड़ी/आजमगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सगड़ी में गाटा संख्या 105 रकबा 106 व 0013 हेक्टेयर जो कि सरकारी अभिलेख में पोखरी के नाम से दर्ज है। वहीँ गाटा संख्या 104 पर भी पोखरे से बेदखली का आदेश था किन्तु हाईकोर्ट के स्टे आर्डर के वजह से अतिक्रमण नहीँ हटाया जा सका। जिस पर गांव के एक व्यक्ति रईस पुत्र अबुजर ,सुफियान,नशीम पुत्र गण नजीर द्वारा लगभग 50 वर्ष पूर्व कब्जा कर रखा था, जिस पर लगभग 30 वर्ष से तहसील में 15 सी,122ब के तहत बेदखली का मुकदमा चल रहा था । जिसपर 03 नवम्बर 2016 को तहसीलदार कोर्ट से बेदखली का आदेश पारित हुआ था। पर योगी सरकार के कड़े रुख के बाद गुरुवार को बिलरियागंज,जीयनपुर की पुलिस और तहसीलदार सगड़ी,कानूनगो लेखपाल आदि जेशीबी मशीन लेकर पहुंचे और पाटी गयी पोखरी पर निर्मित दीवाल गिराते हुए पोखरी को खुदवाया। हालाकि पोखरी पर वर्षो से अतिक्रमण किया गया था और गांव का पानी तक सड़क पर बहता था। जिससे लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लोगो का मानना है कि सरकारी जमीनों पर जो अतिक्रमण है उनपर प्रशासन सुस्त था पर योगी सरकार के आने के बाद से सरकारी जमीनों से अतिक्रमण तेजी से हटाए जा रहे है। जबकि पूरे तहसील में कुल 298 पोखरों पर से बेदखली का आदेश हुआ है जिस पर से अतिक्रमण हटाया जाना है। तहसील में अभी भी 729 लोंगो के विरुद्ध तहसील कोर्ट में बेदखली का आदेश विचाराधीन है और तेजी से मुकदमे फाइनल किये जा रहे है। अतिक्रमण हटाये जाने से ग्रामीणों में काफी उत्साह है। जबाकी पोखरी पर अतिक्रमण किये लोगो का मानना है कि छोटे बच्चों के लिए पोखरी से खतरा बढ़ गया है। इस दौरान उपजिलाधिकारी सगड़ी रविरंजन,तहसीलदार सगड़ी हीरालाल, नायब तहसीलदार मनीष कुमार, कानूनगो ओपी गुप्ता,लेखपाल अरुण कुमार गुप्ता,एसआई अरुण सिंह,एसआई राजेन्द्र मिश्रा आदि मौजूद थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment