.

दो पक्षों में मारपीट चले ईट पत्थर,एसपी ने मौके पर पहुंच मामला संभाला

रानी की सराय/आजमगढ़: रानी की सराय थाना क्षेत्र के सोनवारा गांव में बुद्ववार की देर रात में मामूली विवाद ने इतना तूल पकडा की हाफते हुए पुलिस महकमे ने पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया और स्थित शातिपूर्ण बनी। सोनवारा गांव में रात में तकरीबन 8 बजे दो बार विवाद की कहानी बनी। पहले बारात जा रही जीप से पहले से खडी कार में टक्कर के बाद विवाद हुआ जो किसी तरह शांत हुआ की मेहनगर थाना क्षेत्र के सपनहर गावं निवासी युवक जो सोनवारा बाजार में आया था उससे किसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के युवक से कहा सुनी हो गयी और देखते ही देखते मारपीट होने लगी। इसमें युवक घायल हो गया। मारपीट देख दूसरे गांव के कई युवको ने विरोध किया तो उनसे भी मारपीट हो गयी। घटना की जानकारी जब दूसरे पक्ष के पास के ग्रामीणो को हुई तो लामबंद हो मौके पर जुट गये। दोनो तरफ से ईट पत्थर भी चलने लगे। इसी बीच किसी ने सूचना पुलिस को दे दी। दो पक्षो के बीच विवाद की सूचना पर पुलिस बल हाफते हुए पहुचा। शीघ्र ही पुलिस कप्तान अजय साहनी पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंच स्थित को संभाला । तकरीबन एक घण्टे बाद शांति बन सकी। पूरी रात नजाकत भांप गांव में पीएसी बल तैनात था। घायल युवक का नाम विनोद बताया जाता है। पुलिस ने कई को हिरासत में लिया है। समाचार लिखे जाने तक कोई मुकदमा दर्ज नही हुआ था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment