.

सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों,अत्याचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ पिछड़ा वर्ग महापंचायत पार्टी का प्रदर्शन

आजमगढ़: पिछड़ा वर्ग महापंचायत पार्टी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार के नेतृत्‍व में गुरूवार को सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों, अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार आदि मामलों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की। एक सप्ताह में मामलों का निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। शिवमोहन ने कहा कि सदर तहसील के गजहड़ा गांव में गाटा संख्या 657 पर ग्राम प्रधान व भू-माफियाओं द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा है। इस आशय की रिपोर्ट भी चकबंदी विभाग द्वारा दी गयी किंतु अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया।अब भू माफिया उन्‍हें और उनके परिवार को जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं। यह मामला भी प्रशासन के संज्ञान में लाया गया किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। नगर सुरक्षा बांध और ग्रीन लैंड में हो रहे निर्माण एवं आजमगढ नगर पालिका चौराहे के समीप एक सफेदपोश दबंग व्यक्ति द्वारा 963 गाटा संख्या जो बजंर भूमि के नाम से दर्ज है जिस पर दबंग द्वारा अवैध बिल्डिंग जोरशोर से बनवाया जा रहा हैं लेकिन गरीबों पर तत्काल कार्यवाही करने वाला जिला प्रशासन सफेदपोश पर कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा हैं जिसके विरूद्ध आवाज उठायी गयी किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। भूमिगत विद्युत केवल बिछाये जाने में भी बड़ा घोटाला हुआ। उससे सम्बन्धित मामला, रैदोपुर में हरिजन बस्ती स्थित पोखरी पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा पर जांच कराये जाने के बजाय मामला ठंडा बस्ता के हवाले कर दिया गया। उन्‍होंने कहा कि इसी तरह सगड़ी तहसील में आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर करोड़ों रूपये की सरकारी जमीनी पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया हैं। इसी तरह ग्राम पंचायत मसोना में नाले पर कुछ भू-माफियाओं ने कब्जा कर रखा हैं। पूरा मामला प्रशासन के संज्ञान में होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। सलारपुर में संविधान निर्माता डा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा आज तक सुरक्षित नहीं हो सकी है। इन सभी मुद्दों पर एक सप्ताह में न्यायोचित कार्रवाई नहीं हुई तो पिछड़ा वर्ग महापंचायत पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में सर्वश्री महिला प्रदेश अध्यक्ष संगीता गौतम, पूर्व महाप्रधान आजम नाऊ, संगीता सिंह चौहान, श्यामबहादुर सिंह, पुष्पा सरोज, बालचन्द, जैसवारा, दिलीप कुमार अग्रवाल, अंगद, कुमार, नखडू चौहान, बाबूलाल सिंघानिया आदि शामिल थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment