आजमगढ़: कंधरापुर थाने की पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये ऐंठ लेने के आरोप में अंबेडकर नगर जनपद निवासी दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर जालसाजी करने के मामले में दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की है। कंधरापुर थाना क्षेत्र के मातनपुर ग्राम निवासी गुलगुल यादव पुत्र समरथ यादव का आरोप है कि भाई को नौकरी दिलाने का झांसा देकर अंबेडकरनगर जिले के राजेसुल्तानपुर थाना अंतर्गत मजगवां ग्राम निवासी कृष्णमूरत उर्फ टुनटुन तिवारी तथा बनकटा बुजुर्ग ग्राम निवासी नरेंद्र उर्फ गुड्डू सिंह ने पीड़ित से पांच लाख रुपये वसूल लिए। नौकरी न मिलने पर पीड़ित ने जब अपने दिए गए रुपयों की मांग की तो विपक्षियों ने रकम वापस करने से इनकार करते हुए पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में कंधरापुर थाने में बुधवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई। घटना की जांच उपनिरीक्षक संतोष सिंह को सौंपी गई है। वहीं जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमील नरहन ग्राम निवासी विजय कुमार ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मऊ जिले के मोहम्मदाबाद थाना अंतर्गत भोपतपुर ग्राम निवासी मनोज पुत्र सूबेदार व दिनेश पुत्र पतिराम तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने विदेश भेजने के नाम पर उससे 70 हजार रुपये ऐंठ लिए। रकम वापस मांगने पर पीड़ित को जान-माल की धमकी विपक्षियों द्वारा दी जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment