सिपाहियों की दो बाइक सीज,मचा महकमे में हड़कंप देवगांव/आजमगढ़। शुक्रवार को डीआईजी उदयशंकर जायसवाल वाराणसी से वापसी में देवगांव कोतवाली का औचक निरीक्षण करने पहुंच गये। वहां उन्होंने देखा कि आगंतुक रजिस्टर में किसी का नाम लिखा नहीं पाया गया। इसी के साथ देवगांव कोतवाली परिसर में खड़ी दो मोटर साइकिल बिना नंबर की होने पर जानकारी ली तो वह वहां तैनात दो कांस्टेबलों की निकली। जिसमें एक नरेश प्रसाद जो 2012 में खरीद किए हैं दूसरी राजेश पांडे की थी। उन्होंने दोनों गाड़ियों को सीज करने का निर्देश तथा दोनों कांस्टेबलों को लाइन हाजिर करने का निर्देश दिया। वहीं पर डीआईजी ने कहा कि जनता को आगाह करता हूं कि बिना नंबर की गाड़ी से चोर उचक्के चलते हैं कोई भी सभ्रांत व्यक्ति बिना नंबर की गाड़ी से न चले। अन्यथा उसे बख्शा नहीं जाएगा। यदि पुलिस नियम का पालन नहीं कर रही है तो वह दूसरों से नियम का पालन नहीं करा सकती। जो गाड़ियों से वसूली कर रहे हैं चाहे डायल हंड्रेड हो या मोटरसाइकिल। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं पर शैलेश राय ने शिकायत की कि उसने देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सैयद मलिकपुर गांव में 4 एकड़ खेत लिया है जिसमें भानुप्रताप यादव जिसका उस जमीन से कुछ भी लेना देना नहीं है उससे 5 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं, इस पर उन्होंने जांच कर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। वहीं देवगांव से आजमगढ़ लौटते समय लालगंज नगर के पुराने हॉस्पिटल के समीप करीब 10.30 बजे रात्रि में मोटरसाइकिल चेकिंग किए जिसमें पांच मोटर साइकिलें बिना नंबर की पाई गई। सभी पांचों मोटरसाइकिलों को पुलिस चौकी लालगंज भिजवाकर सीज करा दिया गया। पकड़ी गयी मोटरसाइकिलो में से एक मोटरसाइकिल सवार ने पूर्व क्षेत्राधिकारी लालगंज व वर्तमान सीओ क्राईम से यह कहकर पुलिस चौकी इन्चार्ज लालगंज मेरी गाड़ी पकड़ लिए है अपनी गाडीं छुडाने की बात कहते हुए मोबाइल पुलिस चौकी मे बैठे डीआईजी को दे दिया। उन्होने डीआईजी को पुलिस चौकी प्रभारी समझकर गाड़ी छोड़ने की बात कही। जब उन्होंने पुछा की कौन बोल रहे हो तो पूर्व सीओ ने कहा की मै सीओ पेशी से बोल रहा हुं जिस पर डीआईजी बिफर गये और बोले की कौन बोल रहे हो मै पुलिस चौकी में बैठा हूँ तुरन्त पहुँचो जिस पर पुर्व सीओ श्यामनरायन तत्काल पहुंचे और उन्हे डीआईजी ने फटकार के साथ ही हियादत दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment