आजमगढ़: महाराष्ट्र प्रांत में धोखाधड़ी मामले दर्ज होने में लिप्त समाजवादी पार्टी के कथित महाराष्ट्र प्रदेश महामंत्री ठाकुर मनोज सिंह ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय के रोडवेज स्थित एक होटल के सभागार में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके ऊपर लगाये गये आर्थिक अपराध के मामले फर्जी और झूठे है जो मुम्बई के गोरेगाँव स्थित वनराई पुलिस की जाँच रिपोर्ट से फर्जी व गलत पाया गया है। इसी मामले को लेकर मेरे पैतृक गाँव आजमगढ़ के आमगाँव फुलेश में बदनाम करने की नीयत से साजिश रची गयी ताकि मेरा राजनैतिक जीवन दुष्प्रभावित हो जाये। इसी क्रम में ठाकुर मनोज ने तमाम दस्तावेजी सबूत भी मीडिया सामने रखे। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि राजनैतिक विरोधियों द्वारा मेरे विषय में फैलायी जा रही यह बात कि मेरा समाजवादी पार्टी से सम्बन्ध नहीं है यह भी कोरी अफवाह व मेरे विरूद्व साजिश है। मैं समाजवादी पार्टी का आज भी हूँ और पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों तथा पार्टी के नेता में मेरी पूरी आस्था व विश्वास है। श्री सिंह ने कानपुर के अशोक यादव की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने अशोक यादव को जमीन दिलाने के लिए 26 लाख रूपये दिये थे जब वह जमीन दिलाने में असफल रहा तो मैने उससे अपने धन की माँग की तो उसने कानपुर में मुझे मेडिकल में एडमिशन का फर्जी आरोप लगाकर कानपुर में मुकदमा फर्जी तरीके से कराकर फँसाना चाहा ताकि उसे घन वापस न करना पड़े। इसी प्रकार मेरे विरोधियों ने दीदारगंज में भी फर्जी मुकदमें में फँसा कर बदनाम करने की कोशिश की है ताकि मई क्षेत्र से चुनाव न लड़ सकूँ। वहीँ मीडिया के सवाल उठाने पर की सपा जिलाध्यक्ष ने आपको पार्टी का सदस्य होने की बात खारिज कर दी है ठाकुर मनोज कहा की सदस्य्ता लेना पुराना मामला था , जिलाध्यक्ष मेरे भाई की तरह हैं , शायद वो भूल गए होंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment