.

पीएमपी के प्रदेश अध्यक्ष को माफिया की धमकी से कार्यकर्ताओं में आक्रोश

पुलिस कप्तान को सौंपा ज्ञापन जान व माल के सुरक्षा की लगाई गुहार 
आजमगढ़। जनपद के एक माफिया के नाम से पिछड़ा वर्ग महापंचायत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार को उनके मोबाइल फोन पर धमकी दिये जाने पर कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार के नेतृत्व में पीएमपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस कप्तान को ज्ञापन सौंपा और प्रदेश अध्यक्ष के जान व माल की रक्षा की गुहार लगायी। श्री शिल्पकार ने बताया कि उन्होंने जिला पंचायत से जन सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी माँगी थी। धमकी देने वाले ने सूचना माँगकर जिला पंचायत के एक बाबू को परेशान न करने की हिदायत देते हए कहा था कि अंजाम भुगतना पड़ेगा। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को दिये गये ज्ञापन में धमकी के सम्पूर्ण विवरण का उल्लेख करते हुए प्रकरण व दिये गये मोबाइल नम्बरों की जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की माँग की और प्रदेश अध्यक्ष व उनके परिवार की सुरक्षा की प्रशासन से अपेक्षा की। इस मौके पर जयजय राम प्रजापति, संगीता गौतम, उर्मिला प्रजापति, आजम नाऊ, सुनील कुमार शर्मा, पतरू राम विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा , आदि अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment