.

रेलवे स्टेशन पर अचानक धमके डिप्टी चीफ,मचा हड़कंप

प्लेटफार्म नम्बर दो अधूरा कार्य जल्द पूरा करने का दिया निर्देश
आजमगढ़। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर मंडल के डिप्टी चीफ कमर्शियल मैनेजर उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक अरुण कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को आजमगढ़ रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेटिंग रूम,लाबी,टिकट घर,शौचालय,वाहन स्टैंड व आदि का निरीक्षण किया। वहीं प्लेटफार्म नंबर दो पर निर्माण कार्य अधूरा देख उन्होंने नाराजगी जताते हुए उसे जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। औचक निरीक्षण से रेलवे कर्मचारियों में हड़कम्प की स्थिति बनी रही। रेलवे स्टेशन आजमगढ़ को ए ग्रेड का दर्जा प्राप्त है,पर यात्री सुविधा व्यवस्था जांच के लिए रेलवे के गोरखपुर जोन के अधिकारियों द्वारा समय.समय पर रूटीन दौरा की जाती है। स्टेशन परिसर में खामियां को दूर करने तथा नए सुविधाओं के लिए अधिकारियों की टीम द्वारा दबिश दी जाती है। इसी कड़ी में शुक्रवार की सुबह गोरखपुर रेलवे जोन से डिप्टी सीसीएम एके सक्सेना ने गोदान एक्सप्रेस से अचानक आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर जांच के लिए पहुंचे। उच्च अधिकारी को अचानक स्टेशन पर देखते ही स्टेशन अधीक्षक व अन्य कर्मचारियों में अफरा.तफरी मच गई। सीसीएम उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक द्वारा रिजर्वेशन कांउटर पर दबिश देकर ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों से विभागीय जानकारी लेते हुए रिजर्वेशन काउंटर पर खड़े यात्रियों से किसी भी  प्रकार के असुविधा के संबंध में जानकारी ली। जोन अधिकारी द्वारा मुख्य टिकट निरीक्षक व स्टेशन मास्टर के साथ प्लेटफार्म का पूरा निरीक्षण करते हुए पार्सल कार्यालय,प्रतिक्षालय,वाहन स्टैंड का निरीक्षण किया गया। गर्मी की तपन को देखते हुए स्टेशन परिसर पर पेयजल की समुचित व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने और यात्रियों को पेयजल की असुविधा नहीं होने देने का सख्त हिदायत दिया गया। डिप्टी सीसीएम एके सक्सेना लगभग ढाई घंटे तक रेलवे स्टेशन पर रहे। इसके बाद वह ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से शाहगंज की ओर रवाना हो गए। पूरे निरीक्षण के दौरान सीसीएम के साथ मंडल वाणिज्य निरीक्षक अखिलेश सिंह,स्टेशन अधीक्षक बाबू राम,मास्टर बृजेंद्र सिंह,भूपेंद्र वीर सिंह,टिकट वाणिज्य अधीक्षक जंगबहादुर, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अभिषेक  कनक व मुख्य यातायात निरीक्षक अरुण कुमार यादव सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment