.

सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ मनाये ईद- नरेन्द्र मोदी मोर्चा

आजमगढ़। नरेन्द्र मोदी मोर्चा की बैठक शुक्रवार को पहाड़पुर में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आरपी वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश संगठनमंत्री सैय्यद काजी अरशद ने कहा कि ईदलफितर का त्यौहार खुशी का त्यौहार है एक दूसरे को गले लगाकर खुशियाँ बाँटने का पर्व है हमें सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में ईद मनाना चाहिए। अध्यक्षीय सम्बोधन में डॉ. आरपी वर्मा ने कहा कि हिन्दूस्तान में होली, दीवाली, दशहरा, ईदुलफितर आदि मनाये जाने वाले अनेक त्यौहार खुशियों के त्यौहार है जो एकता व सौहार्द्र का प्रतीक है। हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आदि सभी धर्म मजहब के लोग एक दूसरों के साथ मिलजुल कर मनाते रहे है। जो भारतीय सामाजिक एकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि धर्म-मजहब के नाम पर कतिपय कट्टरपंथी लोग भारत की धार्मिक व सामाजिक एकता को खण्डित करते हुए देश की मूल संस्कृति पर कुठाराघात करते है ऐसी ताकतों से सतर्क रहते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्र सबका साथ सबका विकास को दृष्टिगत रखते हुए अपनी धार्मिक व सामजिक एकता को बनाये रखने की जरूरत है तभी भारत देश समृद्ध व यहाँ के लोग खुशहाल होंगे। उन्होंने कहा की ईद उल फितर त्यौहार को हिन्दू मुस्लिम आपसी भाई चारा के साथ सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में मनायें। साजिद खाँ एडवोकेट ने शहर से लेकर साफ सफाई बिजली पानी की समुचित व्यवस्था किये जाने तथा सुअरबड़ों को त्यौहार के दिन बन्द रखने की भी अपील ताकि किसी का हकतल्फी न हो। बैठक में प्रदीप सिंह राठौर, दिलीप सिंह राठौर, अजय कुमार ओझा काजी असद, चन्दन भारती आदि अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment