आजमगढ़: सवारी जीप में सवार होकर अपने पैतृक गांव जा रही महिला के साथ चालक और उसके सहयोगी ने गैंगरेप किया। बेहोशी की हालत में पीडि़ता को नदी किनारे छोड़कर फरार हो गये। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। बताते हैं कि मऊ जिले के रहने वाले कुछ लोग आजमगढ़ जनपद के मेहनगर क्षेत्र में डेरा डालकर रहते हैं। गुरूवार को डेरे में रहने वाले माता पिता से अनुमति लेकर एक 28 वर्षीय युवती सवारी जीप से अपने पैतृक गांव मऊ के लिए रवाना हुई। जीप में अकेली युवती देख चालक व उसके सहयोगी की नियत खराब हो गयी और उन्होंने युवती को सूनसान जगह पर जबरदस्ती नशीला पदार्थ पिला दिया। इसके दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और जहानागंज क्षेत्र के नरेहथा गांव के पास मगई नदी के किनारे फेंककर फरार हो गये। गुरुवार की देर रात ग्रामीणों की मदद से पीड़ित युवती को चक्रपानपुर स्थित सुपर फैसिलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी पाकर पुलिस शुक्रवार की सुबह अस्पताल पहुंची और पीड़िता को लेकर थाने चली गई। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment