फूलपुर: आजमगढ़ : फूलपुर तहसील क्षेत्र के हथनौरा कला गांव में शुक्रवार को पोखरी की भूमि पर पिछले 15 वर्षो से रास्ता बनाकर हुए अवैध कब्जे को ऐंटी भू माफिया टीम ने हटवाया। प्रशासन द्वारा की गई इस कार्यवाही से कब्जाधारको में हडकंप मच गया। ऐंटी भू -माफिया टीम के मुखिया मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि हथनौला कला गांव में आराजी नं, 85 रकबा 01,20 हे जो सरकारी कागजात में पोखरी दर्ज है जिसपर पोखरी के बीचो बीच पाटकर गांव के दबगों द्वारा व्यक्तिगत रूप से लगभग 15 वर्षो से रास्ता बनाकर कब्जा किया गया था। शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी मिश्री लाल गुप्ता की मौजूदगी में पोखरी को कब्जा से मुक्त किया गया। इस मौके पर कोतवाल रामायण यादव, राजेश, मितई, ग्राम प्रधान थे।
Blogger Comment
Facebook Comment