.

मकान सहित दुकान में चोरो का धावा ,लाखों का माल पार



पीड़ितों ने दी थाने में तहरीर,जांच में जुट गई पुलिस
बोंगरिया/अमिलो: आजमगढ़ : जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार की देर रात को चोरो ने सेंघ लगा कर दुकान व घर में घुस कर लाखों का माल पार कर लिया और फरार हो गये। पीड़ितों ने घटना की सूचाना थानों पर दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार मुबाकरपुर थाना क्षेत्र के सठियांव बाजार में एक राशन की दुकान पर चोरो ने लगभग 5 हजार रुपये तथा कुछ राशन के  सामान पर हाथ साफ कर दिया। जिसकी जानकारी दुकानदार को गुरूवार की सुबह हुई। पीड़ित सठियांव निवासी रामजतन पुत्र रामसुमेर की सठियांव बाजार में राशन की दुकान है। रोज की भाति रामजतन रात को अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। जिसका फायदा उठाकर चोरों ने उसके दुकान का ताला चटकाकर लगभग पाच हजार रुपये और राशन का सामान आदि चुरा लिया । पीड़ित जब सुबह अपनी दुकान खोलने गया तो दुकान का शटर खुला देख दंग रह गया। पीड़ित ने देर शाम थाने में सूचना नहीं दिया है। बोंगरिया प्रतिनिधि के अनुसार: तरवा थाना क्षेत्र के भदिया महंगुगंज बाजार में स्थित एक किराना की दुकान व घर के पीछे से सेंघ लगाकर चोरो ने घर में प्रवेश किया। इस दौरान चोरो ने पहले बक्से को खोला जिसमें कीमती आभूषण को साफ कर दिया और कमरे के बगल में स्थित दुकान में घुस कर हजारों का माल पार कर फरार हो गये। जानकारी के अनुसार महगुंगंज निवासी त्रिवेण चौहान पुत्र खरपत्तू चौहान की बाजार में दुकान है उसी से सटे घर भी  है। बुधवार की देर रात को पीड़ित अपने परिवार के साथ बाहर सोया था। देर रात को चोरो ने पीछे की दीवार में सेंघ लगाकर अन्दर घुस और कमरे में रखे बक्से को खोल कर कीमती आभूषणों को समेट  लिया और बगल मे स्थित किराना की दुकान में भी  घुस गये और दुकान से डेढ़ लाख नकद ,30 हजार की रिचार्ज कूपन,दो कैमरा आदि सामान ले कर फरार हो गये। पीड़ित को घटना की जानकारी गुरूवार की सुबह हुई तो वह दंग हो गया। घटना की सूचना पीड़ित ने तरंवा थाने व डायल 100 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर मामले की जांच में जुट गई। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment