.

ईद को लेकर शहर कोतवाली व मुबाकरपुर में हुयी शांति समिति की बैठक



ईद प्रेम और सौहार्द का पर्व है,मिलजुल कर मनाये-एसपी सिटी 

आजमगढ़/अमिलो: ईद पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है। वही थानो पर बैठक कर लोगो को शांति व्यवस्था बनाये रखने व मिलजुल कर पर्व मनाने की अपील कर रहा है। गुरूवार को शहर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए एसपी सिटी सुबाष कुमार गंगवार ने उपस्थित सम्मानित लोगो से अपील करते हुए कहा कि आगामी ईद पर्व को मिलजुल कर मनाये। कही कोई परेशानी आ रही हो तो पुलिस को तत्काल सूचित करे ताकि मामले का निस्तारण किया जा सके। कुछ लोगो ने साफ सफाई की व्यवस्था पर आवाज उठाई। इस दौरान अधिकारियो द्वारा कहा कि साफ सफाई की व्यवस्था हो जायेगा। इस दौरान सभासद आनंद देव उपाध्याय , मनोज यादव, घुटूृर सेठ, संतप्रसाद अग्रवाल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। इसी क्रम में मुबाकरपुर थाने पर चौकी इंचार्ज अनिरुद्ध सिंह की देख रेख और थाना प्रभारी अनूप कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आहूत की गयी। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्राधिकारी सदर सच्चिदानंद मौजूद रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुये सीओ सदर ने कहा कि इस पर्व को सब लोग मिलकर मनाये क्योंकि यह पर्व प्रेम और सौहार्द का पर्व है। इस दिन सभी  लोग एक दूसरे से गले मिल ईद की बधाइयां देते हैं इसलिये इस पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये। बैठक को उपजिलाधिकारी सदर प्रशांत कुमार भारती,अम्मार अदीबी, महमूद आलम आदि ने भी  सम्बोधित किया। संचालन जाहिद फारुकी ने किया । इस मौके पर सरोज अग्रवाल,बबलू मिश्रा,शब्बीर अहमद,इम्तेयाज हुसेन , हाजी पल्लू,श्रवण यादव,वकील अहमद,सुलेमान,विद्यासागर आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment