अतरौलिया। सरकारी बकाया वसूली का चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरूवार को बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के दो बैंक का कर्जदारों को जेल भेजा गया। बैंक के इस कार्रवाई से लोगो में हड़कम्प मच गया है लोग अपने अपने लोन और बकाये का हिसाब लगाने में जुट गए हैं । अतरौलिया थाना क्षेत्र के भरौला गांव निवासी राम लखन मौर्या पुत्र सुखदेव के ऊपर 1 लाख 65.800 तथा ऊसरकुड़वा निवासी उमाकांत मिश्र पुत्र किशुन नारायण मिश्र के ऊपर 3 लाख 50673 रुपए का ग्रामीण बैंक महाराजगंज का र्ऋण बकाया था। बैंक द्वारा कई बार नोटिस व सूचना दिया गया लेकिन बातो को अनसुना कर दिया और गुरूवार को नायब तहसीलदार विराग पाण्डेय ने उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार करवा जेल भेज दिया गया ।
Blogger Comment
Facebook Comment