अमिलो: मुबारकपुर : जनपद की सवा लाख आबादी वाले मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में 13 करोड़ की लागत से बने विपणन केंद्र का अािखर गुरूवार को उद्घाटन विशेष सचिव हथकरघा उद्दोग के सुखलाल भारती के कर कमलों द्वारा 11 बजे दिन में किया गया। सर्वप्रथम श्री भारती द्वारा विपणन केंद्र की गुणवत्ता,साड़ियों के रख रखाव आदि के पहलुओं पर गहनता से जांच किया। साथ ही नवनिर्मित भवन का अवलोकन किया। वही उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सचिव सुखलाल भारती ने कहा कि मुबारकपुर का नाम मैंने काफी सुना था और सौभाग्य से यहां पर आने का अवसर मुझे मिला। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के सौ दिन पूरा होने पर सरकार द्वारा चिन्हित कर इस तरह के आयोजन का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार कक्षा 12 तक बुनकर छात्रों को 200 रू. छात्रवृति देने तथा 50 हजार के लोन की भी व्यवस्था करेगी , सरकार द्वारा जनेस्वर मिश्र आदि योजनाओं को लागू करने बाद बुनकरों को इसकी सहूलियत दी जायेगी। साथ ही 158 दुकानों के आवंटन को लेकर काजी इदरीस के द्वारा किराया आदि बिन्दुओ पर बुनकरों के हित को लेकर जम कर वकालत की। सभा को अम्मार अदीबी,इफ़्तेखार मुनीब ने भी सम्बोधित कर बुनकरों के उत्थान आदि की बातें रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी सैदुल्लाह व संचालन उदय नारायण सिंह ने किया। इस अवसर पर विजय कुमार सीडीओ,अनुराग यादव सहायक आयुक्त, मौलाना अजमल,मंसूर सभासद, अम्मार अदीबी , रहमान, हाजी इम्तेयाज,मुख़्तार जे,बुनकर नेता खैरुलबशर आदि सम्मलित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment