बीपीएल परिवारों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन-डीएम आजमगढ़। लालगंज की भाजपा सांसद/अध्यक्ष जिला विद्युत समिति नीलम सोनकर की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में विद्युत विभाग की प्रगति सम्बन्धी समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि आबादी वाले क्षेत्रो के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों, सरकारी विद्यालयों तक भी विद्युत व्यवस्था पहुँचाना सुनिश्चित करे तथा जहां विद्युत लाइन तैयार कर ली गयी है वहां निर्धारित समयानुसार विद्युत वितरण करायें। उन्होने अतरौलिया एवं फूलुपर नगर क्षेत्र मे तारों की जर्जर स्थिति पर खेद व्यक्त करते हुए विभागीय अधिकारियों को व्यवस्था बेहतर करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि तारों को समय-समय पर बदलवाते रहें। जिससे विद्युत से होने वाली जन-धन की हानि से बचा जा सकें। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने कहा कि बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन के साथ विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें तथा सांसद ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित ग्रामों में सितम्बर 2017 तक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। इस अवसर पर विधायक सुखदेव राजभर, विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment