.

तीन माह होगा जिला खुले में शौच से मुक्त-जिलाधिकारी

स्वच्छ समाज की स्थापना का संकल्प ले-डीएम
आजमगढ़। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता गुरूवार को राहुल प्रेक्षागृह के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जनपद के विकास खण्ड मेंहनगर, पल्हना, मिजार्पुर तथा तरवां के ग्राम प्रधान, एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि खुले में शौच मुक्त समाज की स्थापना के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके लिए ग्रामीण मुखिया के रूप में ग्राम प्रधान की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होने कहा कि खुले में शौच से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, जिससे अनेक प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में पारदर्शिता लाने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की है यदि वें इस कार्य को जिम्मेदारी के साथ नही करेगे तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी आपस में सामन्जस्य बनाकर ग्राम सभा की समस्त जिम्मेदारी लेते हुए निष्पक्ष रूप से कार्य करना सुनिश्चित करें तथा आगमी तीन माह में ग्रामसभा  को खुले में शौच मुक्त तथा स्वच्छ समाज की स्थापना का संकल्प लें। इसके अतिरिक्त उन्होने सफाई कर्मियों के माध्यम से गांव की सफाई व्यवस्था बेहतर करायें। उन्होने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री तथा सफाई कर्मियों का वेतन ग्राम प्रधान के सत्यापन के पश्चात ही दिया जायेगा। इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा पीकें सिंह, डीपीआरओ जीतेन्द्र कुमार मिश्र, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन अमित सिन्हा सहित ग्राम प्रधान उपस्थित थें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment