आजमगढ़। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने मुख्यमंत्री कार्यालय/जिलाधिकारी संदर्भ /आॅनलाइन संदर्भ /पीजी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कुछ विभागों की स्थिति खराब पाये जाने पर उन्होने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण शासन की उच्चतम प्राथमिकता का बिन्दु होने के बावजूद भी निस्तारण में लापरवाही बरता जाना अत्यन्त आपत्तिजनक है तथा कार्यो के प्रति अपेक्षित रूचि नही लिए जाने का द्योतक है। शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता/लापरवाही पर जिलाधिकारी ने सख्त कदम उठाते हुए जनपद के बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, डीपीआरओ, ईओ नगरपालिका आजमगढ, ईओ नगरपालिका मुबारकपुर,डीएसओ,बीएसए,परियोजना निदेशक (जिला ग्राम्य विकास अभिकरण), जिला पिछडा़ वर्ग कल्याण अधिकारी, अधि0 अभियन्ता विद्युत खण्ड-1, अधि0 अभियन्ता विद्युत खण्ड-2, अधि0 अभियन्ता विद्युत-खण्ड-3, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, डीआईओएस, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधि0 अ•िायन्ता नलकूप, अधि0 अभियंता जलनिगम, उपायुक्त मनरेगा, जिला आबकारी अधिकारी,अधि0 अभियंता निर्माण खण्ड-2, अधि0 अभियंता प्रान्तीय खण्ड तथा बीडीओ ठेकमा, महराजगंज, तहबरपुर, कोयलसा का माह जून 2017 का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया। उन्होने उपरोक्त अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अन्दर समस्त लम्बित शिकायतों का निस्तारण करते हुए जांच आख्या आईजीआरएस पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें।
Blogger Comment
Facebook Comment