.

माया पर बरसे नसीमुद्दीन कहा अपने बचाव में टेप किया सार्वजनिक


सरायमीर: आजमगढ़ :  ग्राम छांउ में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी तौकीर आजमी उर्फ अच्छू पूर्व बसपा प्रत्याशी निजामाबाद के घर के विशाल प्रांगण में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें बसपा पूर्व मंत्री व राष्टृीय बहुजन मोर्चा के राष्टृीय संयोजक नसीमुद्दीन सिद्दीकी , अतहर खॉ  पूर्व एमएलसी, सालिम अंसारी पूर्वराज्य सभा  सदस्य, प्रिंन्सू एमएलसी, धनन्जय सिंह पूर्व सांसद आदि प्रमुख नेता के अलावा जिले व पास पड़ोस के ग्रामों से भारी संख़्या में लोग शामिल हुए। इफ्तार पार्टी के बाद पूर्व मंत्री नसीमुददीन सिददीकी ने आये हुए लोगों से मुलाकात की। और अपनी नीतियों को लोगों के समक्ष रखा। साथ ही अपने मुहीम से लागों से जुड़ने की अपील की। प्रेस प्रतिनिधयों से बात करते हुए श्री सिद्दीकी ने कहा कि हमने जो टेप सार्वजनिक और मिडिया के समक्ष रखा वह किसी योजना का हिस्सा नहीं बल्कि अपने को निर्दोष साबित करने के लिये ऐसा करना पड़ा। जब मुझे काफी प्रताड़ित किया जाने लगा और मुझे जानकारी मिली, मुझे एक षडयन्त्र के तहत जेल भेजे जाने की योजना हैं,तो मैंने यह कदम उठाया। आज कल जो टेलीफोन सेट आये हैं उनमें स्वत: टेपिंग की व्यवस्था  है। आप लोगों के बीच 90 प्रतिशत लोगों के पास ऐसे फोन आज प्रचलित हैं जिनमें अपने आप बात चीत के दौरान टेपिंग होने लगती है। मायावती ने पूर्व में अपने ही सांसद  उमाकान्त व उस समय के मंत्री अनन्द सेन,  बाबूसिंह कुशवाहा को घर बुला कर गिफ्तार करवाकर जेल भेज दिया था । इस प्रकार पार्टी के एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमे आप के जिले के बलिहारी बाबू भी  प्रताड़ना के शिकार हुए थे । इन्हीं सब चीजों को देखने और प्रताड़ित किये जाने व जेल भेजे जाने की योजना की जानकारी मिलने के बाद मैने अपने मोबइल से पूर्व में की गयी बातों को खंगाला और  जिसमें अपने को निर्दोष साबित करने के लिये मुझे पूर्व में की गयी बातों को सार्वजिक करना पड़ा। रोजा इफ्तार के इस कार्यक्रम  के कर्ता धरता हाफिज वसीम अहमद, जुम्मन भा ई व मो. अरसी ने आये हुए रोजेदारों की काफी आवभगत की।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment