आजमगढ़: पवई थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव में मारपीट की घटना को लेकर गुरूवार की रात दो समुदायों के लोग आमने-सामने हो गए। शुक्रवार को गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस घटना में घायल एक युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना को लेकर घायल पक्ष ने मुकामी थाने में नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। क्षेत्र के कोहड़ा गांव में गत मई माह में राजभर बस्ती के अरविंद राजभर के घर आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा पार्टी बुलाई गई थी। इस दौरान गांव की दूसरे समुदाय की बस्ती के कुछ युवक नाच देखने पहुंचे थे। उस दौरान महिलाओं के साथ छेड़खानी की बात को लेकर राजभर बस्ती के लोगों ने युवकों को पीट दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्ष में तनातनी चल रही थी। गुरुवार की शाम राजभर बस्ती का विशाल राजभर (22) पुत्र दयानाथ बाइक से स्थानीय मैगना बाजार में बाल कटवाने गया था। उस दौरान दुसरे पक्ष के युवकों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया तथा उसकी बाइक क्षतिग्रस्त कर दिया। घायल विशाल ने फोन पर मारपीट की सूचना अपने बस्ती के लोगों को दी। जानकारी पाते ही काफी संख्या में लोग रात करीब नौ बजे मैगना बाजार पहुंच गए और वहां हमलावर पक्ष के मोहम्मद आमिर (20) पुत्र अब्दुल वहीद को पकड़कर लोगों ने बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। घायल युवक को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इसकी जानकारी होने पर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। घटना की सूचना किसी ने मुकामी थाने को दे दी। रात में ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। शुक्रवार की सुबह गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस व पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं। उधर घायल आमिर के भाई आसिफ ने राजभर बस्ती के नौ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना को गंभीरता से लेते हुए सर्किल के पुलिस अधिकारी पूरे मामले पर निगाह रखे हुए हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment