.

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में गैस एजेंसी दिलाने नाम पर 03 लाख ठगे

आजमगढ़। प्रधानमंत्री मोदी की महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल उज्जवला योजना के तहत गैस एजेंसी का आनलाइन आवेदन करने वाले व्यक्ति को जालसाजों ने तीन लाख रुपए की चपत लगा दी। जालसाजों द्वारा मोबाइल फोन बंद कर लेने पर पीड़ित को स्वयं के ठगे जाने का अहसास हुआ। गुरुवार को पीड़ित ने कप्तानगंज थाने में दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के लहरपार ग्राम निवासी रमेश सिंह ने वेबसाइट पर जारी उज्जवला गैस योजना के तहत इंडियन गैस एजेंसी के लिए आनलाइन आवेदन किया था। आवेदन के बाद स्वयं को कंपनी का सेल्स मैनेजर बताते हुए राजीव बंसल नामक व्यक्ति ने अपने सहयोगी आकाश के साथ आवेदक से सिक्योरिटी राशि के रूप में रकम जमा करने का निर्देश दिया। पीड़ित ने उक्त दोनों व्यक्तियों के झांसे में आकर एक्सिस बैंक स्थित अपने खाते से विभिन्न तिथियों में तीन लाख रुपए जमा कर दिए। इसके बाद स्वयं को कंपनी का अधिकारी बताने वाले दोनों व्यक्ति अपनी-अपनी मोबाइल स्विच आफ कर दिए। इसके बाद पीड़ित को अपने साथ हुई जालसाजी का एहसास हुआ। इस मामले में कप्तानगंज पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर कर ली है। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक सहाबुद्दीन सिद्दीकी को सौंपी गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment