आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने गत दिनों शहर क्षेत्र में हुई तीन घटनाओं का खुलासा शुक्रवार को करते हुए घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों में फर्रुखाबाद व मऊ जनपद के निवासी दो युवक शामिल बताए गए हैं। उनके कब्जे से पुलिस ने 15 हजार नकदी,मोबाइल फोन,तमंचा व चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। नगर कोतवाली में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सुभाषचंद्र गंगवार ने बताया कि गत नौ जून को पुरानी जेल के पास पुलिस कार्यालय में फालोअर पद पर तैनात अजीत कुमार पाल की मोबाइल बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट लिया था। इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस को सर्विलांस के माध्यम से कामयाबी मिली और शुक्रवार को दिन में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शहर के ठंडी सड़क स्थित पार्क में छापेमारी कर मोबाइल लूट की घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका एक साथी मौके से भाग निकला। पकड़ा गया कृष्ण प्रताप पुत्र चंद्रशेखर सिह मऊ जिले के मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिया बस्ती गांव का निवासी बताया गया है। इस घटना में शामिल रहे शहर के रैदोपुर निवासी आशुतोष चतुवेर्दी की तलाश में पुलिस जुट गई है। इसी तरह गत नौ जून को शहर के मातबरगंज स्थित एक प्रतिष्ठान पर आये बीमा अभिकर्ता विजय कुमार राय के बैग को खोलकर अपराधियों ने एक लाख सात हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया। प्रतिष्ठान पर लगे सीसी कैमरे की फुटेज खंगाल पुलिस घटना में शामिल आरोपियों की तलाश में जुट गई। नतीजा रहा कि नगर के भीड़ भाड़ वाले बैंकों के पास लूट व छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाला गिरोह के बारे में पुलिस को पता चला। पुलिस को जानकारी मिली कि शहर के मड़या जयराम मोहल्ले में किराए के मकान में संदिग्ध लोग रह रहे हैं। पुलिस ने निगहबानी शुरू की और गुरुवार को डीएवी बाईपास बंधे पर एक व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जबकि उसके दो साथी पुलिस की घेरेबंदी से निकल भागे। पकड़े गए आरोपी की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 15 हजार नकदी तथा 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार राजवीर सिह पुत्र श्रीराम सिह बहेलिया फरुर्खाबाद जनपद के कायमगंज थाना अंतर्गत रहमानपुर गांव का निवासी बताया गया है। इस दौरान एसपी सिटी श्री गंगवार ने बताया कि यह गिरोह अस्थाई ठिकाना बनाकर अपराध करता है। पहचान छिपाने के लिए यह लोग कपड़ा व ताला की फेरी लगाकर व्यवसाय करने के बहाने किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। फेरी व्यवसाय के बहाने यह अपने शिकार की रेकी करते हैं और मौका पाकर घटना को अंजाम दे डालते हैं। गिरफ्तार आरोपी के दोनों साथी भी फरुर्खाबाद जनपद के निवासी हैं। उनकी तलाश जारी है पकड़े गए आरोपी राजवीर ने मातबरगंज में हुई घटना का जुर्म कबूल किया है। इसी क्रम में शहर के रहमतनगर मोहल्ले में गत बुधवार की रात घर में घुसकर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने गुरुवार की शाम सफलता हासिल कर ली। क्षेत्र के गुलामी का पूरा मुहल्ला स्थित बमबम बाबा की कुटिया पर चोरी के सामान का बटवारा करते एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया। जबकि उसका एक अन्य साथी भागने में कामयाब हो गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से पुलिस ने चुराए गए चांदी के जेवरात बरामद कर लिए। पकड़ा गया आरोपी विजय पुत्र जियालाल सोनकर स्थानीय गुलामी का पूरा निवासी बताया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment