आजमगढ़। शाम तीन बजे तक आसमान से गिर रही आग से जहां आम जन पूरी तरह से बिलबिला उठा वहीं इसके बाद तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बारिश की वजह से मौसम में नमी आ गई। इसकी वजह से पारा लुढ़कर 39 डिग्री सेंटीग्रेड अधिकतम से न्यूनतम 27 डिग्री सेंटीग्रेड पर पहुंच गया। लोगों ने उमस भरी गर्मी से जहां राहत महसूस की वहीं किसान भी आसमान की तरफ टकटकी लगाए हुए है। इंतज़ार था कि अगर बारिश झमाझम होनी शुरू हो गई तो किसान अपनी धान की नर्सरी खेतों में रोपना शुरू कर देगा। पिछले कई दिनों से आसमान से आग बरस रही है। चिलचिलाती धूप में आम आदमी का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। उमस भरी गर्मी से कहीं भी राहत नहीं मिल रही थी । घरों में महिलाएं भी पूरी तरह से बिलबिला रही हैं। पंखा व कूलर की हवा भी काम नहीं कर रहे हैं । घर से बाहर निकलना पूरी तरह से मुश्किल है लेकिन तमाम लोग चिलचिलाती धूप में बाहर निकलने को मजबूर हैं। शुक्रवार की सुबह से ही चिलचिलाती धूप की वजह से आम जन का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया था । हालात यह रही कि उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे। छाए की तलाश में यात्री भी इधर.उधर जहां भटकते रहें। वहीं रोडवेज व रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की फजीहत देखते ही बन रही थी। शाम तीन बजे के बाद अचानक मौसम का रुख बदला और आसमान में काले बादल मंडराने लगे। पूरा आसमान काले बादलों से ढक उठा और सर्द हवाएं चलने लगी। इसके कुछ ही देर बाद खासी बारिश भी हुई। इसकी वजह से मौसम थोड़ा सुहाना हो गया और लोगों ने राहत की सांस ली। यह बारिश थोड़ी ही देर के लिए आई पर आम आदमी और किसानो को राहत दे गयी ।
Blogger Comment
Facebook Comment