आजमगढ़। सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों को अपनी संस्कृति का बोध कराता है। लगातार 20 दिनों तक हुनर समर कैंप के माध्यम से बच्चों के अन्दर छिपे हुए हुनर को तराश गया। गुरुवार की शाम उनका भव्य प्रदर्शन यह साबित करता है कि कैम्प में किया गया अभ्यास पूर्णतयाः सफल रहा । इसके लिए हुनर संस्थान बधाई का पात्र हैं। उक्त विचार पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने प्रतिभा निकेतन स्कूल में हुनर समर कैम्प के समापन समारोह के अवसर पर व्यक्त किया। भव्य समापन समारोह का उद्घाटन रामआसरे विश्वकर्मा, इन्दिरा देवी नगर पालिका अध्यक्ष, राजेन्द्र प्रसाद यादव, दीनानाथ लाल श्रीवास्तव, रमाकान्त वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत संस्थान के अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने किया। अतिथियों के स्वागत में 'मन की वीणा से' स्वागत गीत बच्चों ने प्रस्तुत किया। इसके पश्चात जब समूह नृत्यों का दौर शुरू हुआ तो देर रात तक बैठे लोग तालियां बजाने को मजबूर रहे। प्रस्तुतियाँ मन को बाँधे रही। गणेश बन्दना, समूह नृत्य से शुरू हुआ यह दौर मनमोहक अधोरी शिव ताण्डव नृत्य पर समाप्त हुआ। छत्तीगढ़ी समूह नृत्य, महुआ झरे,मराठी, बिहु और हरियाणी समूह छपने लोक नृत्य की यादें ताज करती थी। वेस्टर्न डाँस, जस्टिन वीवर, उड़ी-उड़ी और जज्बा ने लोगों को आर्कषित किया। सबसे बड़ा आकर्षण का केन्द्र, भोजपुरी समूह देश भक्ति नृत्य काश्मीर जिगर का टुकड़ा, व आँटी नम्बर वन रहा जिससे सभी का मन मोह लिया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का संदेश, आज कहेंगे दिल की बात बेटी से, नृत्य ने दिया। कार्यक्रम का संचालन व संयोजन सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर हेमन्त श्रीवास्तव, अखिलेश शर्मा, विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, डॉ. पीयूष सिंह यादव, रमाकान्त वर्मा, बृजेन्द्र पाण्डेय सहित सभी बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment