आजमगढ़: तपस्या क्रिएटिव स्कूल द्वारा आयोजित कैम्प राक समर कैम्प का समापन नगर के डीएवी इंटर कालेज के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित वर्मा व संचालन शरद गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक नगर सुबाष चन्द्र गंगवार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा देवी जायसवाल, राजेन्द्र यादव, सिद्धार्थ सिंह, नीलिमा श्रीवास्तव, प्रवीण सिंह द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद कैम्प के बच्चों ने गणेश वन्दना की अनोखी प्रस्तुति देकर पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया। इसके बाद मोहे रंग दो लाल, सारी सारी, चिकेन सांग पर जब होनहार बच्चों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दिया तो सभी की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मैदान गूंज उठा। कैम्प की विशेष प्रस्तुतियों में देवदास थीम पर आधारित डोला की प्रस्तुति ने चार चांद लगा दिया। बच्चों की प्रस्तुतियों को देख मुख्य अतिथि श्री गंगवार ने कहा कि बच्चों के अंदर विशेष उर्जा है, और ऐसे कार्यक्रमों के जरिये उन्हें अपने प्रतिभा को प्रस्तुत करने का एक सुनहरा मंच मिलता है, निश्चित ही यह बच्चे आगे चलकर इस क्षेत्र में खूब नाम कमायेंगे। आयोजन के लिए उन्होंने तपस्या क्रिएटिव स्कूल के अभिषेक राय, मनन पांडेय को ढ़ेर सारी बधाईयां देते हुए कहा की बच्चों की प्रतिभा को निखारे और उन्हें प्रेरित करते रहे। सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रंबध राजेन्द्र यादव ने कहा कि आजमगढ़ में ऐसा आयोजन होना बड़ी बात है क्योंकि इतना भव्य कार्यक्रम अब तक महानगरों मे ही देखने को मिलता था। इतने कम संसाधन में आयोजन कराना एक बड़े जज्बे की ही बात है। अंत में प्रवीण सिंह, सिद्धार्थ सिंह आदि ने प्रतिभावान बच्चों को बधाई दिया। इस अवसर पर डा डीपी तिवारी, अमित सिंह, एनबी सिंह, एहसान ख्वाजा, डा पूनम तिवारी, डा वन्दना द्विवेदी, प्रिया राय, दीपक, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment