आजमगढ़ : बिलरियागंज थाना क्षेत्र के गोरिया बाजार के पास सोमवार की देर शाम मारुति कार की टक्कर से एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ऑटो सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की उपचार के दौरान देर रात मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर आए और शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बिलरियागंज क्षेत्र के गोरिया बाजार निवासिनी 50 वर्षीय तुला गुप्ता पत्नी भीमराज गुप्त सोमवार को किसी काम से बिलरियागंज बाजार आयी थीं। देर शाम वह ऑटो से वापस गांव लौट रही थीं। गोरिया बाजार के पास सामने से आ रही मारुति कार से ऑटो की टक्कर हो गई। तुला गुप्ता दो पुत्रों की मां थीं।
Blogger Comment
Facebook Comment