आज़मगढ़ 06 जून 2017 -- मण्डलायुक्त नीलम अहलावत, पुलिस उप महानिरीक्षक उदय शंकर जायसवाल, जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी की उपस्थित में तहसील मेंहनगर में तहसील दिवस सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 156 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें राजस्व विभाग के 49, पुलिस विभाग के 36, विकास विभाग के 17, विद्युत विभाग के 15, आपूर्ति विभाग के 11, समाज कल्याण विभाग के 07, सिचांई विभाग के 07, शिक्षा विभाग के 06, लोक निर्माण विभाग के 05, जल निगम के 02 तथा चकबन्दी विभाग का 01 शिकायती पत्र प्राप्त हुआ। जिनमें कुल 32 शिकायती पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप तहसील दिवस का आयोजन समाधान दिवस के रूप में करते हुए शिकायत कर्ताओं की समस्याओं को यथा सम्भव तत्काल निस्तारित करना सुनिश्चित करें तथा भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलों का निस्तारण तहसील स्तरीय टास्क फोर्स के माध्यम से निश्चित समय-सीमा के भीतर निस्तारित करें। पुलिस उप महानिरीक्षक उदय शंकर जायसवाल ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को सम्बन्धित मामलों को त्वरित तथा गुणवत्तापूर्ण तरीकें से निस्तारित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने कहा कि जनपद में अधिकतर मामलों भूमि विवाद से सम्बन्धित है अतः तहसील दिवस पर भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलों का निस्तारण गठित टास्क फोर्स के माध्यम से तीन दिन के भीतर कराया जायेगा। उन्होने स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग तथा आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को तहसील दिवस के अवसर पर तहसील परिसर में काउन्टर लगाने का निर्देश दिया। जिससे आम जनता की स्वास्थ्य, पेंशन तथा राशन कार्ड सम्बन्धी समस्याओं का तत्काल निस्तारण हो सकें। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने कहा कि राजस्व सम्बन्धी मामलों मंे पुलिस विभाग के अधिकारी राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बना कर समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके तिवारी, परियोजना निदेशक एसके पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे ।
Blogger Comment
Facebook Comment