ठेकमा/सगड़ी : आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के जीवली बाजार के पास सोमवार की देर रात को गोरखपुर डिपो की बस इलाहाबाद जा रही थी कि जैसे जीवली के पास पहुंची कि सामने से आ रही ट्रेलर वाहन से टक्कर हो गई। जिससें एक युवक की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक युवक को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के घर परिजनो का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी मृतक राहुल सोनकर 20 पुत्र राजेश सोनकर सोमवार की देर रात को इलाहाबाद जाने के लिए गोरखपुर डिपो में सवार हो गया। जैसे ही बस बरदह थाना क्षेत्र के जीवली के पास पहुंची ही थी कि सामने से आ रही ट्रेलर से टक्कर हो गई जिससें राहुल सहित कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया । जहा डाक्टर ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। सूचना परिजन को मिलने पर कोहराम मच गया। बतादे कि अजमतगढ़ नगर पंचायत निवासी राम प्रकाश सोनकर व छोटे भाई राजेश सोनकर जीयनपुर नगर पंचायत के नौसहरा वार्ड में मकान बनवा कर लगभग 20 वर्षों से रहते हैं और फल का व्यापार करते है। राजेश कुमार सोनकर का बड़ा पुत्र मृतक राहुल सोनकर सोमवार की रात 10. बजे इलाहाबाद पॉलिटेक्निक फाइनल ईयर की परीक्षा का प्रैक्टिकल देने के लिए सिविल लाइन डिपो गोरखपुर की बस पकड़कर जा रहा था और दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी । मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था, छोटे भाई में शंकर और सोनू है जबकि मृतक के एक बड़ी बहन रेनू है जिसकी शादी हो चुकी है। इस घटना में मृतक की मां , पिता राजेश और चाचा प्रकाश सोनकर का रो रो कर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम छाया हुआ था।
Blogger Comment
Facebook Comment