रानी की सराय/आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनवारा मार्ग स्थित अनौरा गांव के नहर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार रानी की सराय थाना क्षेत्र के दिलौरी गांव निवासी मृतक श्रृषिकेश तिवारी 30 पुत्र रामस्वरूप जो मुम्बई में रहकर आटोरिक्शा चलाता था। 22 मई को घर में बडे भाई की पुत्री की शादी में शामिल होने के लिए आया था। सोमवार की देर शाम को घर से अपनी बहन के घर कानपुर जाने के लिए कह कर निकला था। मंगलवार को सुबह शौच के लिए अनौरा गांव के पास निकले ग्रामीणो ने शव पड़ा देख सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जें में लिया। मृतक के पास कोई पहचान के लिए समाग्री न मिलने पर पुलिस लावारिश में पोस्टमार्टम के लिए भेज ही रही थी की किसी तरह सूचना पाकर परिजन पहुच गये और शव की शिनाख्त की। पुलिस का मानना है कि किसी वाहन की चपेट में आने से मौत है, वैसे पोस्टमार्टम के बाद कारण स्पस्ट होगा। घटना स्थल वाले मार्ग पर देर रात तक लोगो का आवागमन रहता है। पास में ही शराब ठेका भी है। मृतक तीन भाईयो में सबसे छोटा था।
Blogger Comment
Facebook Comment