अस्पताल में दरोगा के मोबाइल पर फोटो से लड़की ने की शिनाख्त
सगड़ी/आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र में बीते 02 जून कि रात में एक गांव निवासी पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ सामुहिक दुष्कर्म के मामले मे पॉचवे दिन पुलिस ने गैगरेप के आरोपियो की पहचान लड़की साथ बीएचयू अस्पताल में रह रहे एसआई अशोक मिश्र की मोबाइल के वाट्सएप पर तीनों आरोपियों की फोटो थाना से भेजा गया। जिसपर लड़की से शिनाख्त फोटो दिखा कर कराई गई। लड़की ने तीनों आरोपियों की फोटो पर अंगुली रख कर बताया कि यही तीनो लड़को ने घर पर सोते समय दुष्कर्म किया। तीनो आरोपियों को पुलिस ने चालान कर जेल भेज दिया। गौरतलब है कि ब्लाइंड केस को हल करने में पुलिस को जबरदस्त मेहनत करनी पड़ी। 02 जून की देर शाम से ही पुलिस मुकदमा दर्ज कर लगभग 40 लोगो को उठाकर पूछ ताछ में जुटी हुई थी। शेष को तो छोड़ दिया था पर 06 को बैठाये रखा गया था । बच्ची द्वारा शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। अब पुलिस तीनों आरोपियों की कोर्ट से रिमांड लेने में लगी हुई है। आरोपियों में रवि पुत्र रामबचन राम,गांगुली पुत्र ओमप्रकाश राम, जयभीम पुत्र नरेश राम तीनो आरोपी ग्राम सभा बनियापार थाना रौनापार के निवासी है। 02 जून दिन शुक्रवार को दिन में एक गांव मे वैवाहिक कार्यक्रम मे लोग टेंट लगाने गए थे। रात्रि में परिवार वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने चला गया था भोर में घर लौटा तो देखा कि बरामदे मे उसकी मासूम बच्ची लहुलुहान पडी़ है। मां ने सुबह स्थानीय थाना रौनापार मे शनिवार को तीन आज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और पुलिस सक्रिय हुई और तभी से पुलिस मामले के खुलासे में जुटी हुई थी। पुरे क्षेत्र मे इस गैगरेप से दहशत का माहौल बना हुआ था। जबकि अब भी मासूम बच्ची बीएचयू में करा रही है । सीओ सगड़ी सोहराब आलम ने बताया कि तीनों आरोपियों को लड़की ने फोटो से शिनाख्त की है और तीनों को जेल भेज दिया गया और कोर्ट से रिमांड लेने का प्रयास किया जा रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment