सगड़ी/आजमगढ़। सगड़ी तहसील पर मंगलवार को तहसील दिवस के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा अवैध अतिक्रमण पर प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप ग्राम समाज की भूमि से कब्जा हटाए जाने की कि मांग। चिनहाटी ग्राम सभा के दर्जनों महिला व पुरुष तहसील पर पहुंच आराजी नंबर 77,78,79,80 जो की खाद गड्ढा,चौराहा,खलिहान के रूप में सरकारी अभिलेख में दर्ज है। गांव के ही ओमप्रकाश द्वारा जबरन अवैध कब्जा कर बड़े पैमाने पर सीमेंट की ईंट, पाइप आदि का व्यवसाय व निर्माण कराया जा रहा है। जिससे ग्राम समाज की एक बिगहा जमीन पर उसने कब्जा कर रखा है। इस पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है व उन्होंने पूर्व में कई बार प्रार्थना पत्र दिया किंतु अवैध कब्जा हटाने के बजाय कानूनगो द्वारा अपनी आख्या दिखाया गया कि अवैध कब्जा हटा दिया गया है। जिस पर ग्रामीणों ने जांच कराकर अवैध कब्जा को हटवाने की मांग की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्याम देव प्रजापति,सविता,किस्मती,सुधा,रीता,सुमित्रा,रवि शंकर,हरि प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद, श्रीराम प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment