.

समर कैंप के समापन उत्सव में होनहारो ने दिखाया अपनी कला का जलवा

आजमगढ़: भविष्य दीप कला केन्द्र द्वारा आयोजित 15 दिवसीय समर कैम्प का समापन नगर के हरवंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रागंण में शुक्रवार की देर रात सम्पन्न हुआ। समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष इन्दिरा देवी जायसवाल, पूर्व प्राचार्य दीनानाथ लाल श्रीवास्तव, डा0 वन्दना द्विवेदी, राजेन्द्र यादव, सिद्धार्थ सिंह, प्रवीण सिंह, संतोष श्रीवास्तव (फिल्म अभिनेता), अलका अस्थाना, डा पूनम तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जलित कर किया। इसके बाद प्रत्यक्षा  तिवारी ने गणेश वंदना पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
इसी क्रम में गुनगुन एंड ग्रुप द्वारा काला चश्मा, ‘बंदे है हम उसके’, कबीर एण्ड ग्रुप द्वारा पीछे पीछे आजा, निमिषा एण्ड ग्रुप ने वेस्टर्न डांस प्रस्तुत किया। उपस्थित लोगों ने बच्चों के विविध कार्यक्रमों को देख जमकर तालिया बजायी और सराहना किया। इसके बाद एक खास नाटक बेटी बचाओ विषय पर हुआ जिसमें बच्चों ने अभिनय कला का परिचय देते हुए सभी को बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए जागरूक किया। वहीं पिंगा दपोरी, मेड इन इंडिया व क्लासिकल मिक्स , मलहारी गीतों पर खास नृत्य प्रस्तुतिया देकर वाहवाही लूटी।
कैम्प में बेस्ट डिसप्लिन अवार्ड वैष्णवी गुप्ता एवं सुशान्त यादव को दिया गया और बेस्ट डांस के अवार्ड से कुमारी निमिषा सिंह व मुस्कान यादव को नवाजा गया। वही आर्ट एंड क्राफ्ट में बेस्ट क्राफ्ट वैष्णवी गुप्ता व कबीर श्रीवास्तव ने अपने नाम किया। आयोजक शरद गुप्ता ने कहाकि बच्चों ने समर कैम्प में अपने कार्यक्रम के लिए अथक मेहनत किया था, मंच पर इनकी प्रस्तुति के बाद दर्शकों के तालियों की गड़गड़ाहट इनके भविष्य का दीप जला रहा हैं। कैम्प प्रभारी विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र यादव ने समर कैम्प के सभी प्रशिक्षुओं को माला पहनाकर सम्मानित किया और आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। श्री यादव ने बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के जरिये बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है जिसके लिए भविष्य दीप कला केंद्र बधाई का पात्र है। अन्त में संस्था की अध्यक्ष श्रीमती नीलिमा श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार जताया।
समापन अवसर पर विजय लक्ष्मी मिश्र, डा पूनम तिवारी, अनामिका, अनामिका द्विवेदी, पल्लवी, दीक्षा सिंह, सुनीता राव, श्वेता, सुधा तिवारी, अनामिका सिंह, हरि ओम, रिंकी गौतम, मनोज अगंूरिया, संदीप पांडेय, रामाश्रय यादव, सोनू यादव, अरूण, नीलम राव, प्रांजल तिवारी, निकिता साइलेस, अरुणिमा सिंह , कांती सूर्यवंशी आदि लोग मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment