आज़मगढ़ : जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में भूमि विवादो के निस्तारण हेतु जिले के विभिन्न तहसीलों के उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी तथा तहसीलदारों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले की सबसे गम्भीर समस्या अवैध कब्जेदारों द्वारा सरकारी तथा निजी जमीनों पर कब्जा करना है, जिसके लिए पीड़ितों को सबसे अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को सम्बन्धित तहसीलों में ऐसे समस्त कब्जेदारो, जिन्होने सरकारी या निजी भूमि पर जबरन या अभिलेखों में फेर-बदल कर कब्जा कर लिया है, उन्हे भूमाफियां के रूप में चिन्हित कर यथा सम्भव सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया तथा कहा कि तहसील स्तरीय गठित टीम के साथ जाकर अवैध कब्जे से जमीन को खाली कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि तहसील दिवस में आने वाले शिकायती पत्रों मे सर्वाधिक मामलें जमीनी विवादों से सम्बन्धित होते है तथा तहसील दिवस के शिकायती पत्रों के निस्तारण सम्बन्धी स्थिति का जायजा लेते हुए उन्होने तीन माह तक निस्तारित न होने वाले शिकायती-पत्रों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागाध्यक्षों का वेतन रोकने का निर्देश दिया तथा प्रत्येक दशा में एक सप्ताह के भीतर शिकायतों का निस्तारण करने का निर्देश दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment