.

पश्चिम बंगाल जा रहे पशु लदे ट्रक को जीयनपुर पुलिस ने पकड़ा,22 बैल बरामद

आजमगढ़: जनपद की जीयनपुर पुलिस को पशु तस्करी में लिप्त लोगों के नेटवर्क में सेंध लगाने में बड़ी कामयाबी मिली है। प्रदेश सरकार की तमाम पाबंदियों के बावजूद तस्कर अपने कारोबार में लगे हैं, इस का आभास शनिवार की सुबह जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में मवेशियों से लदे ट्रक की बरामदगी व चार पशु तस्करों की गिरफ्तारी के बाद मिला। जनपद में नाकेबंदी के बाद पश्चिम बंगाल जा रहे पशु लदे ट्रक को जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने पकड़ा। कब्जे में लिए गए ट्रक से 22 बैल बरामद किए गए। साथ ही फतेहपुर जनपद निवासी चार पशु तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जीयनपुर कोतवाली प्रभारी रविंद्र बहादुर सिंह व उनके सहयोगियो ने क्षेत्र के लाटघाट बाजार में घेरेबंदी कर पशु लदे ट्रक को शनिवार की सुबह करीब नौ बजे कब्जे में लिया। पुलिस की घेरेबंदी देख ट्रक चालक वाहन से कूद कर भागने में कामयाब रहा। जबकि पुलिस ने वाहन पर सवार चार पशु तस्करों को दबोच लिया। ट्रक से बरामद 22 गोवंश को पुलिस ने आवश्यक लिखा-पढ़ी के बाद ग्रामीणों की सुपुर्दगी में दे दिया। पकड़े गए पशु तस्करों में मोहम्मद इरफान पुत्र मासूक ग्राम हथिगवां, मोहम्मद मुख्तार पुत्र मकतूल शाह ग्राम रायपुर थाना हथिगवां, मानू पुत्र छट्ठु ग्राम उमरहा थाना कल्याणपुर एवं धीरेंद्र पुत्र बाबूलाल निवासी नागरगंज जनपद फतेहपुर बताए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जीयनपुर कोतवाली में सुसंगत धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment