आज़मगढ़ 09 जून 2017 -- जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट भवन के सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति आजमगढ़ द्वारा मिशन इन्द्रधनुष फेज-4 के तृतीय चरण (12 जून 2017 से 22 जून 2017) तथा बाल स्वास्थ्य पोषण माह (14 जुन 2017 से 15 जुलाई 2017) के सम्बन्ध में कार्य योजना तैयार करने हेतु बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष का लक्ष्य गर्भवती महिलाओं तथा 0 से 2 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण के माध्यम से सुरक्षा प्रदान करना है। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाएं व 0 से 2 वर्ष तक बच्चों के साथ ही ईट भटठों व अन्य स्थानों पर कार्य करने वाले परिवार के बच्चों को विशेष रूप से सुरक्षा प्रदान करें। इसके अतिरिक्त विटामिन सम्बन्धी दवाएं उपलब्ध कराकर कुषोषण से छुटकारा प्रदान करनें में अपनी भूमिका निभायें। जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ रोग जैसे- मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू आदि प्रायः वर्ष भर प्रभावी रहते है। अतः इन बिमारियों के संक्रमण से बचाव के लिए जन जागरूकता को प्रोत्साहित करेंे। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके तिवारी ने बताया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह का उद्देश्य 01 वर्ष से 05 वर्ष तक के बच्चों को प्रत्येक 6 माह के अन्तराल पर विटामिन की खुराक देना है तथा कुषोषण की जांच करते हुए गम्भीर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उन्हे विशेष सुरक्षा प्रदान करना है। जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत, शिक्षक, सेक्रेटरी आदि को स्वच्छता अभियान मे गति देने का निर्देश देते हुए क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों से भी सहयोग लेने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी डा0 रामनयन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वाईके राय आदि उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment