.

समाजवादी छात्र सभा : अतरौलिया विधायक की मौजूदगी में चला सदस्यता अभियान


आजमगढ़: समाजवादी छात्र सभा द्वारा सोमवार को नगर के कलेक्ट्रेट चौराहे के समीप सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान 224 लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। इस मौके पर पहुंचकर अतरौलिया विधायक डा संग्राम यादव ने जहां सदस्यता अभियान को और धार दिया वहीं छात्रसभा के कार्यकर्ताओं को हौसला अफजाई करते हुए पूरे कार्यक्रम की प्रशंसा किया। इस दौरान खुद विधायक ने कईयों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलायी। अतरौलिया विधायक के हाथों अपनी सदस्यता की रसीद प्राप्त कर लोग काफी हर्षित नजर आये।   सदस्यता अभियान के दौरान विधायक डा संग्राम यादव ने कहा कि भाजपा लोगां को बरगलाकर सत्ता में आयी है। आज पूरे प्रदेश में हत्या, बलात्कार, दंगा तेजी से बढा हैं ऐसे में आम जनता को दो माह में ही अखिलेश सरकार का सुशासन याद आ रहा है, सभी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए साइकिल की रफ्तार को तेज कर रहे है। उन्होंने सदस्यता अभियान में जुटे सुनील यादव व विनय यादव की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इन नौजवानों को जहां कहीं भी मेरी जरूरत होगी मैं वहा पहुंचकर इनका मार्गदर्शन करूंगा।  समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनील यादव व विनय यादव विक्की ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके तहत हम छात्रसभा के साथियों ने लोगों के बीच समाजवादी पार्टी की उपलब्धियों के बता रहे है। आज कैम्प के माध्यम से हमने 224 लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी। हमने इसके पूर्व इलाहाबाद, जौनपुर में भी सदस्यता अभियान को सफल बनाया है अब आजमगढ़ में भी सदस्यता अभियान के जरिये भारी संख्या में लोगों को जोड़ना हमारा लक्ष्य है। कार्यकारिणी सदस्यों ने बताया कि हम लोगों का लक्ष्य है कि हर घर से एक व्यक्ति समाजवादी पार्टी का सदस्य बनायें और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की उपलब्धियों के जन-जन तक पहुंचाये। सदस्यता शिविर में चारों फ्रंटल संगठनों के जिलाध्यक्ष सहित पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय यादव, पंकज यादव, राजेश गिरी, आर्शीवाद यादव, आदर्श कुमार सिंह शिशुपाल सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment