शाहगढ़ :आज़मगढ़: मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हौर निवासी दो व्यक्तियों ने रविवार को देर शाम थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उनका आरोप है कि सीहीं पहाड़पुर थाना जहानागंज के एक इंटर कॉलेज के प्रबन्धक ने नौकरी देने के नाम पर उनसे छः लाख रूपया लिया था। नौकरी न देने की दशा में रूपये वापस मांगने पर असलहा लेकर दौड़ा लिया और प्रार्थीगण ने भाग कर अपनी जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बम्हौर निवासी इसरार अहमद पुत्र इस्मिदार व श्यामविजय पुत्र मत्थी यादव ने विगत वर्ष दिनांक 6 जनवरी 2016 को निजी विद्यालय के प्रबन्धक को दोनों लोगों ने छः लाख रूपये संयुक्त रूप से दिया था जिसके एवज में उन्हें विद्यालय में नौकरी देने के की बात तय हुयी थी। आरोप है कि काफी समय गुजर जाने के बाद भी प्रबन्धक नौकरी के नाम पर हीलाहवाली ही करता रहा, जिसपर उपरोक्त लोगों ने प्रबन्धक के घर पहुंच कर अपने रूपये वापस मांगा, जिसपर प्रबन्धक ने आधे रूपये वापस देने की बात कही। जिस पर पीड़ितों ने अपनी पूरी रकम वापस मांगी, जिसका लेकर प्रबन्धक और उनलोगों में कहा सुनी हो गयी, बात बढ़ती गयी और प्रबन्धक ने असलहा लेकर उपरोक्त दोनों लोगों को दौड़ा लिया, जिसपर दोनों लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मुबारकपुर को लिखित तहरीर दे दी गयी है। इस मामले में प्रबन्धक ने बताया कि इस तरह का कोई मामला नहीं है। मुझे बदनाम करने और विद्यालय की छवि खराब के लिए कुछ लोग लगातार उल्टी सीधे हरकतें कर अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं। थानाध्यक्ष मुबारकपुर अनुप कुमार शुक्ला का कहना है कि तहरीर मिली है। अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। प्रयास किया जा रहा है कि जिसका रूपये है उसे वापस दिला दिया जाये।
Blogger Comment
Facebook Comment